दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WWC Points Table: इंग्लैंड से हारकर भारत की सेमीफाइनल की डगर हुई मुश्किल - महिला विश्व कप की अंकतालिका

भारतीय टीम चार मैचों में दो जीत और दो हार और चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं, इंग्लैंड की टीम चार मैचों में एक जीत और तीन हार और दो अंकों के साथ छठे स्थान पर है.

ICC Women World Cup 2022  ICC  Women World Cup  Women World Cup Points Table  Women Cricket  Sports News  Cricket news  महिला विश्व कप  महिला क्रिकेट  महिला विश्व कप की अंकतालिका
ICC Women World Cup 2022

By

Published : Mar 16, 2022, 12:51 PM IST

हैदराबाद:न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 12वें महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई. मेजबान न्यूजीलैंड के अलावा टूर्नामेंट में गत विजेता इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

बता दें कि टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन स्टेज में कुल मिलाकर 28 मैच खेले जाएंगे. सभी आठ टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी. इसमें से टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेंगी, जिसकी विजेता टीमों के बीच तीन अप्रैल को क्राइस्टचर्च में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप अंक तालिका

स्थान टीम मैच जीत हार कोई परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट
1 ऑस्ट्रेलिया 4 4 0 0 8 1.744
2 दक्षिण अफ्रीका 3 3 0 0 6 0.280
3 भारत 4 2 2 0 4 0.632
4 न्यूजीलैंड 4 2 2 0 4 -0.257
5 वेस्टइंडीज 4 2 2 0 4 -1.233
6 इंग्लैंड 4 1 3 0 2 0.351
7 बांग्लादेश 3 1 2 0 2 -0.477
8 पाकिस्तान 4 0 4 0 0 -0.996

आज का मैच

महिला वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की महिला टीम ने इस मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया. यह चार मैच में भारतीय टीम की दूसरी हार है. वहीं, लगातार तीन हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का खाला खुल गया है.

यह भी पढ़ें:महिला विश्व कप: इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

पहले खेलते हुए भारतीय महिला टीम सिर्फ 134 रन पर आउट हो गई. स्मृति मंधाना ने 35 और ऋचा घोष ने 33 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए चार्लीडीन ने चार विकेट लिए. इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान हीथर नाइट 53 रन बनाकर नाबाद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details