बेसिन रिजर्व (वेलिंगटन):इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 की तीसरी सेमीफाइनलिस्ट बन गई है. इंग्लैंड ने आखिरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश को 100 रन के बड़े अंतर से हराया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.
बता दें कि इंग्लैंड को नॉकआउट में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत थी और उसने भी इसमें अपनी पूरी जान लगा दी. वेलिंग्टन में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए और फिर बांग्लादेश को 134 रन पर समेट दिया.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उसकी शुरुआत बेहद खराब हुई और उसने 26 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए. डेनिएल वैट और कप्तान हीथर नाईट छह-छह रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद टैमी ब्यूमोंट (33) और नैट सिवर (40) ने मिलकर पारी को संभाला और 60 रनों की साझेदारी की. लेकिन खिलाड़ी 10 रन के अंदर पवेलियन लौट गईं और इंग्लैंड ने 96 के स्कोर पर ही अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: जब अनोखे अंदाज में डांस करने लगे Dwayne Bravo
इनके आउट होने के बाद एमी जोन्स (31) और सोफिया डंकले (67) ने टीम को संभाला और 71 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 168 पर पहुंचाया. आखिरी में कैथरीन ब्रंट (24*), सोफी इक्लेक्स्टन (17*) ने भी अहम साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 234 तक पहुंचाने में कामयाब रहीं.