हैदराबाद:महिला विश्व कप में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है.
बता दें, मंगलवार को वह अब पाकिस्तान का सामना करेगी. ऑस्ट्रेलिया से उलट पाकिस्तान की टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसे अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें:महिला विश्व कप: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में इंग्लैंड को 12 रन से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 310 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 298 रन बना पाई और यह मैच हार गई. टीम के लिए ओपनर रैचल हैंस ने शानदार बैटिंग करते हुए 131 गेंदों पर 130 रन बनाए थे. उनके वनडे करियर का ये दूसरा शतक रहा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने 110 गेंदों पर 86 रन की जोरदार पारी खेली और लैनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 196 रन जोड़े.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: मैच का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां होंगे मैच
महिला विश्व कप 2022 के अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से हराया. भारत के दिए 245 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने उसे अपने प्रदर्शन में बड़े सुधार के साथ उतरना होगा. पिछले मैच में टीम के गेंदबाजो ने जरूर अच्छा खेल दिखाया था.
जानिए कहां देख सकते हैं मैच
- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें 08 मार्च (मंगलवार) को आमने-सामने होंगी.
- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला बे ओवल मैंगुई में खेला जाएगा.
- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा. टॉस सुबह 6 बजे होगा.
- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं.