दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ODI Rankings: मंधाना की टॉप-10 में वापसी, जानें मिताली और हरमनप्रीत कहां पहुंचीं - मिताली राज

आईसीसी की लेटेस्ट महिला वनडे रैंकिंग में बल्लेबाज स्मृति मंधाना को फायदा हुआ है. मंधाना अब एक बार फिर से बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में लौट आई हैं.

ICC rankings  Smriti Mandhana  ICC Women's ODI Rankings  Rankings Latest Update  Sports News  Cricket News  Women Cricket News  ICC Rankings  स्मृति मंधाना  मिताली राज  आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग
ICC Women's ODI Rankings

By

Published : Mar 22, 2022, 5:14 PM IST

हैदराबाद:आईसीसी की लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना की टॉप-10 में वापसी हो गई है. जबकि कप्तान मिताली राज अपना रैंकिंग बचाने में कामयाब रही हैं. वहीं, हरमनप्रीत कौर को एक स्थान का फायदा हुआ है.

बता दें, वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में मंधाना अब एक बार फिर से बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में लौट आई हैं. मंधाना के 663 रेटिंग प्वॉइंट्स हो गए हैं और अब वह एक स्थान की सुधार के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं, कप्तान मिताली राज को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें से आठवें नंबर पर खिसक गई हैं.

बता दें कि मंधाना इससे पहले टॉप-10 से बाहर हो गई थीं. लेकिन अब उन्होंने फिर से इसमें जगह बना ली है. उन्होंने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ 30 रनों की पारी खेली. मंधाना के अलावा कप्तान मिताली ही बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में बनी हुई हैं. उनके 696 रेटिंग अंक हैं.

यह भी पढ़ें:WWC 2022: भारत ने अंक तालिका में लगाई छलांग, सेमीफाइनल की राह आसान

गेंदबाजी रैंकिंग में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को भी नुकसान हुआ हैं. झूलन अब एक पायदान नीचे गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गई हैं. उनके अभी 674 रेटिंग हैं. गेंदबाजी लिस्ट में वह एक मात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जो कि टॉप-10 में अभी कायम हैं. बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट लेने वाली स्नेह राणा ने अपने 49वें नंबर पर बरकरार हैं. जबकि दीप्ति शर्मा 17वें और राजेश्वरी गायकवाड़ 14वें नंबर पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें:महिला वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लोदश को 110 रनों से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार

अन्य टीमों की खिलाड़ियों में बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया एलीस हीली 730 रेटिंग के साथ टॉप पर विराजमान हैं. हीली की हमवतन बेथ मूनी दूसरे, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वॉलवार्ट तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्सलेस्टॉन पहले, ऑस्ट्रेलिया की जीस जोनासन दूसरे और उनकी हमवतन मेगन शट्टी तीसरे स्थान पर कायम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details