दिल्ली

delhi

महिला क्रिकेटरों पर जमकर बरसेगा पैसा, प्राइज मनी ICC ने की दोगुनी

By

Published : Feb 16, 2022, 4:50 PM IST

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 की ईनामी राशि का एलान हो गया है. टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 1.32 मिलियन डॉलर मिलेंगे. मतलब विजेता टीम को तकरीबन 9.9 करोड़ रुपए मिलेंगे, जो कि साल 2017 में हुए टूर्नामेंट से दोगुनी है.

India Women Cricket Team  Indian Women Cricket  खेल समाचार  Sports News  महिला वर्ल्ड कप
ICC Women Cricket World Cup 2022

हैदराबाद:आईसीसी महिला विश्वकप 2022 का आयोजन 4 मार्च से होगा. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही आईसीसी ने महिला खिलाड़ियों को बड़ी खुशखबरी दी. आईसीसी ने टूर्नामेंट की विजेता टीम की इनामी राशि दोगुनी कर दी गई है. न्यूजीलैंड में होने वाले आगामी महिला विश्व कप के विजेता को 13 लाख 20 हजार डॉलर की इनामी राशि मिलेगी. यह इंग्लैंड में साल 2017 में हुए विश्व कप की विजेता को मिली राशि से दोगुनी है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा, टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में 75 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. आठ टीम के बीच 35 लाख डॉलर की इनामी राशि बांटी जाएगी, जो पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 15 लाख डॉलर अधिक है. टूर्नामेंट के उप विजेता को छह लाख डॉलर की इनामी राशि मिलेगी जो साल 2017 के उप विजेता भारत को मिली राशि से दो लाख 70 हजार डॉलर अधिक है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: श्रेयस अय्यर बने कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान

सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीम में से प्रत्येक को तीन लाख डॉलर मिलेंगे, जबकि ग्रुप चरण से बाहर होने वाले चार टीम में से प्रत्येक को 70 हजार डॉलर की राशि मिलेगी. जो पिछले टूर्नामेंट के 30 हजार डॉलर की तुलना में दोगुने से भी अधिक है. ग्रुप चरण में जीत दर्ज करने वाली प्रत्येक टीम को सात लाख डॉलर की राशि में से प्रत्येक जीत के लिए 25 हजार डॉलर मिलेंगे. इंग्लैंड को पिछले विश्व कप में भारत को नौ रन से हराकर चौथी बार खिताब जीतने के लिए छह लाख 60 हजार डॉलर की राशि मिली थी.

यह भी पढ़ें:Aus vs Pak: ऑस्ट्रेलिया का प्रमुख खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे से बाहर

इस साल होने वाले विश्व कप में कुल 28 ग्रुप मुकाबले होंगे, जो राउंड रोबिन प्रारूप में खेले जाएंगे. प्रत्येक टीम को एक दूसरे के खिलाफ एक बार खेलने का मौका मिलेगा. अंक तालिका की शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. जीत दर्ज करने पर विजेता टीम को दो अंक जबकि टाई या नतीजा नहीं निकलने की स्थिति में दोनों टीम को एक-एक अंक मिलेगा.

मैच का आयोजन छह स्थलों पर किया जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच चार मार्च को माउंट मोनगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा. फाइनल तीन अप्रैल को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details