नई दिल्ली:Women's U19 T20 World Cup 2023 में टीम इंडिया और यूएई के बीच मैच खेला गया. यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के बेनोनी शहर के विलोमूर पार्क में खेला गया. भारत ने यूएई को 122 रन से हरा दिया. भारत के लिए धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाली कप्तान शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भारत ने यूएई को 220 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में यूएई निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 97 रन ही बना पाई. यूएई के लिए माहिका गौर ने 26, लावण्या केनी ने 24 और तीर्थ सतीश ने 16 रनों की पारी खेली. भारत के लिए शबनम, तीता साधु, मन्नत कश्यप और पार्श्वि चोपड़ा ने एक-एक विकेट झटके. वहीं तृषा और सोनिया मेंधिया ने माहिका गौर को रन आउट किया.
इससे पहले यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. भारत के लिए कप्तान शेफाली वर्मा ने 78, श्वेता सेहरावत 74 और ऋचा घोष ने 49 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं यूएई के लिए इंदुजा नंदकुमार, माहिका गौर और समैरा धरणीधरका ने एक-एक विकेट लिए.
वहीं, 14 जनवरी को खेले गए इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत हासिल की. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लेने अलावा जोरदार पारी भी खेली. टीम इंडिया ने ग्रुप डी में अपने मैच में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. वहीं, इस टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया की सलामी जोड़ी श्वेता और शेफाली ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
शेफाली और श्वेता की जोड़ी का कमाल
Benoni के Willowmoore Park में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 166 रन बनाए थे. वहीं, टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में 3 विकेट झटक कर 170 रन बनाए और यह मैच 16.3 ओवरों में जीत लिया. इस टूर्नामेंट की हीरो रहीं शेफाली वर्मा ने महज 16 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का लगाकर 45 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि श्वेता सेहरावत ने 57 गेंदों पर 20 चौके उड़ाते हुए नाबाद 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. शेफाली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर बाउंड्री लगाई.
तेजतर्रार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने Ntabiseng Nini के ओवर में 5 चौके और एक छक्का लगाया, जब शेफाली चौके और छक्के उड़ा रही थीं तो साउथ अफ्रीकी टीम के चेहरे उतर गए थे. खासकर गेंदबाज निनी काफी निराश दिख रही थीं. रोचक बात यह है कि उन्होंने सिर्फ एक ओवर किया और उसमें ही 26 रन बना लिए.
पढ़ें-Virat Kohli : 'मैन ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीते, कही दिल को छूने वाली बात