नई दिल्ली :बांग्लादेश ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने 15 सदस्यीय Squad का ऐलान कर दिया है. निगार सुल्ताना 10 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की अगुवाई करेंगी. दिशा बिस्वास, मारूफा अख्तर, दिलारा अख्तर और शोरना अख्तर इन चार अंडर-19 खिलाड़ियों को बांग्लादेश टीम में शामिल किया गया हैं. इनमें से जिन चार खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है वे अभी साउथ अफ्रीका में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में खेल रही हैं. भारतीय अंडर-19 महिला का अगला मुकाबला सुपर सिक्स में 22 जनवरी को श्रीलंका से होने जा रहा है.
India vs Sri Lanka
साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारत को पहली हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने सुपर सिक्स में भारतीय महिला टीम को 21 जनवरी को सात विकेट से हरा दिया था. इसके बाद सुपर सिक्स राउंड में टीम इंडिया को चार मैच और खेलने हैं. भारतीय टीम इससे पहले ग्रुप दौर में अपने तीनों मैचों में जीती थी. उसने दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड को हराया था.
चार खिलाड़ियों के आने से बांग्लादेश टीम को अच्छा संतुलन मिलने की उम्मीद है. इससे सुल्ताना, रुमाना अहमद, फहीमा खातून, सलमा खातून और जहांआरा आलस जैसी एक्पीरियंस खिलाड़ियों पर कुछ दबाव कम हो सकता है. वहीं, सलामी बल्लेबाज अफिया प्रोत्ताशा को अंडर-19 वर्ल्ड कप में अच्छा करने के बावजूद मौका नहीं मिला है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, महिला टीम वर्ल्ड कप से पहले दो मजबूत टीमों के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इस मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले बांग्लादेश टीम 6 फरवरी को केप टाउन में अपने पहले वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी. इसके बांग्लादेश का मुकाबला धाकड़ टीम इंडिया से होगा. 8 फरवरी को बांग्लादेश और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम 12 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी.
बांग्लादेश टीम
कप्तान निगार सुल्ताना, मरूफा अख्तर, दिलारा अख्तर, फहीमा खातून, सलमा खातून, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, रूमाना अहमद, लता मंडल, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, सोभना मोस्टरी यह सभी खिलाड़ी बांग्लादेश टीम में खेलेंगी.
पढे़ं-Women's Under-19 T20 World Cup IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने रोका भारत का विजय रथ