दिल्ली

delhi

ICC Test Rankings : रोहित शर्मा को पहले टेस्ट के बाद रैंकिंग्स में फायदा, विराट कोहली खिसके

By

Published : Feb 16, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 1:03 PM IST

ICC Rankings Rohit Sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में बाजी मार ली है. लेकिन किंग कोहली टेस्ट रैंकिंग्स में खिसकर 16वें नंबर पर आ गए हैं.

Rohit Sharma Virat Kohli
रोहित शर्मा विराट कोहली

नई दिल्ली :आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा फायदा हुआ है. आईसीसी की तरफ से जारी रैंकिंग्स में रोहित शर्मा 786 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ अब 8वें पायदान पर हैं. विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग्स लिस्ट में 16वें नंबर पर खिसक कर आ गए हैं. लेकिन ऋषभ पंत ने इसमें बाजी मार ली है. पंत टॉप टेन भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में हैं. 789 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ ऋषभ पंत टेस्ट रैंकिंग्स में 7वें नंबर काबिज हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 665 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग्स में 16वें पर हैं.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लभुशेन 921 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं. इस लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 897 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप 2 पर हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम 862 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप 3 पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 833 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. टेस्ट रैंकिंग्स की टॉप 10 लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत और रोहित शर्मा शामिल हैं.

ICC टेस्ट रैंकिंग्स टॉप 10 बल्लेबाज
1- मार्नस लभुशेन- ऑस्ट्रेलिया

2- स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया

3- बाबर आजम- पाकिस्तान

4- ट्रेविस हेड- ऑस्ट्रेलिया

5- जो रूट- इंग्लैंड

6- केन विलियमसन- न्यूजीलैंड

7- ऋषभ पंत- भारत

8- रोहित शर्मा- भारत

9- दिमुथ करूणारत्ने- श्रीलंका

10- उस्मान ख्वाजा- ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट का मुकाबला दिल्ली में खेला जाना हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम शुक्रवार 17 फरवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले को भी भारतीय टीम जीत कर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी.

पढ़ें-ICC Test Ranking: चंद घंटों की बादशाहत के बाद फिर नंबर-2 पर पहुंचा भारत, खराब परफॉर्मेंस नहीं, ये है असली कारण

Last Updated : Feb 16, 2023, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details