दुबई:आईसीसी के ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. उधर, एशेज सीरीज हारने के बावजूद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बुधवार को तीन स्थान के फायदे के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं. टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में अश्विन दूसरे नंबर पर और चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर होने वाले रवींद्र जडेजा तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.
चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले भारत के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं, जबकि टेस्ट कप्तान विराट कोहली लिस्ट में सातवें स्थान पर कायम हैं.
एशेज हार के बावजूद जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के वैगनर, दक्षिण अफ्रीका के कसिगो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ते हुए गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवां स्थान प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें- आईसीसी टी20 'प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए बटलर, रिजवान, हसरंगा और मार्श को किया गया नामांकित