नई दिल्ली : टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट की बादशाहत छीन ली है. मंगलवार को आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर 1 टीम बन गई है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच 7 से 12 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेले जाएगा. इस बड़े मैच से पहले भारतीय टीम ने नंबर 1 टेस्ट टीम का ताज हासिल कर अपने फैंस को शानदार तोहफा दिया है.
टेस्ट रैंकिंग में पिछले 15 महीनों से शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के शासन को भारतीय टीम ने समाप्त कर दिया, भारत अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से आगे निकल गया.
क्यों छिन गई ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत ?
आप यह सोच रहे होंगे कि बिना कोई नया टेस्ट मैच खेले ऑस्ट्रेलिया एकदम से कैसे पिछड़ गई और भारतीय टीम पहले स्थान पर कैसे पहुंच गई?, तो आपको हम बता दें कि आईसीसी ने यह सालाना रैंकिंग जारी की है जिसमें मई 2020 से मई 2022 को आधार रखा गया है. जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 रेटिंग प्वाइंट गंवाए और वह दूसरे स्थान पर छिसक गया वहीं भारत को 2 रेटिंग प्वाइंट का फायदा मिला और वह 121 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 टेस्ट टीम बन गई. ताजा रैंकिंग के पहले ऑस्ट्रेलिया 122 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले और भारत 119 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर था.