दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह और शमी ने लगाई छलांग

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है.

ICC Test Rankings  KL Rahul  India vs South Africa  cricket news  Sports News  latest updates  Shardul Thakur  Virat Kohli  आईसीसी टेस्ट रैंकिंग  खेल समाचार  जसप्रीत बुमराह
ICC Test Rankings

By

Published : Jan 5, 2022, 2:51 PM IST

दुबई:आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुधवार को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दक्षिण अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा समेत कई गेंदबाजों ने बढ़त हासिल की है. बुमराह ने सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में (2/16 और 3/50) में पांच विकेट लेकर तीन स्थान की छलांग के साथ नौवें पायदान और मोहम्मद शमी (5/16 और 3/63) दो स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गए.

मैच के दौरान पांचवें गेंदबाजी के रूप में शामिल हैं. रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के बाद रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. सेंचुरियन में पहले टेस्ट में सात विकेट चटकाने वाले रबाडा, एक स्थान की बढ़त के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके टीम के साथी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. उन्होंने रैंकिंग की पहले आउटिंग में 97वां स्थान प्राप्त किया है.

सेंचुरियन टेस्ट के हीरो रहे केएल राहुल 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे, जिससे उन्हें 31वें पायदान पर पहुंचने में मदद मिली. उन्होंने पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए थे, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.

यह भी पढ़ें:सौरव गांगुली के बाद अब उनके घर के चार और सदस्य हुए कोविड से संक्रमित

वहीं, राहुल के साथी मयंक अग्रवाल, जिन्होंने 60 रन की पारी खेली थी, जिससे उन्हें भी बढ़त बनाने में मदद मिली है. वहीं, रोहित शर्मा ने रैंकिंग में अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है, जबकि टेस्ट कप्तान विराट कोहली दो स्थान गिरकर नौवें स्थान पर आ गए हैं. ताजा रैंकिंग में अजिंक्य रहाणे दो स्थान ऊपर चढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें:कोविड प्रभाव: CAB ने सभी स्थानीय प्रतियोगिताओं को 15 जनवरी तक रोका

दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर दूसरी पारी में 77 रन बनाने के बाद दो पायदान की छलांग के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस बीच, टेम्बा बावुमा नाबाद 52 और 35 रन के स्कोर से 16 पायदान के फायदे से 39वें स्थान पर आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details