मुंबई:विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की जीत के बाद भारतीय टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है. कानपुर में खेला गया टेस्ट कीवी टीम मुश्किल से ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी. जबकि मुंबई टेस्ट में सोमवार को मैच के चौथे ही दिन उसे 372 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी.
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन टीम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन मुंबई टेस्ट में बेहद खराब रहा. टीम पहली पारी में केवल 62 रन और दूसरी पारी में 167 रन बना सकी. घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों के इतिहास में भारत की रनों के हिसाब से ये सबसे बड़ी जीत है.
यह भी पढ़ें:द्रविड़ के संकेत से Team India का सिरदर्द बढ़ा, होंगे सख्त फैसले
मुंबई टेस्ट में भारत की बड़ी जीत के बाद उसकी रेटिंग प्वाइंट 124 हो गई है. वहीं, 3 हजार 465 अंक हो गए हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम के 3 हजार 021 अंक और 121 रेटिंग अंक हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और चौथे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है. पांचवें स्थान पर पाकिस्तान काबिज है.