नई दिल्ली :आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग बुधवार को जारी कर दी गई है. टीम इंडिया के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टेस्ट रैंकिंग में बढ़त बना ली है. द ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में रहाणे के 89 और 46 रन के स्कोर से भारतीय टीम में वापसी की थी. इसका फायदा रहाणे को टेस्ट रैंकिंग में मिला है. WTC फाइनल में शानदार प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने रैंकिंग की लिस्ट में बाजी मार ली है.
टेस्ट रैंकिंग में टॉप 3 बल्लेबाज
ICC टेस्ट रैंकिंग की ताजा लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तीन धुरंधर बल्लेबाज जगह बनाने में सफल रहे हैं. ऐसा 39 सालों के रिकॉर्ड में पहली बार हो रहा है कि टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष तीन में एक ही देश के तीन खिलाड़ियों ने कब्जा किया है. 1984 में इससे पहले टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज के 3 बल्लेबाजों ने पहले तीन स्थान पर अपना कब्जा जमाया था. इनमें गॉर्डन ग्रीनिज, क्लाइव लॉयड और लैरी गोम्स शामिल हैं. द ओवल में खेले गए WTC फाइनल के पहले दो दिन 7-8 जून को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड शानदार शतक जड़कर 163 रनों का स्कोर बनाया था. यह शतक WTC फाइनल का ऐतिहासिक था. इसके बाद ट्रेविड हेड टेस्ट रैंकिंग के पहले तीन स्थान में शामिल हो गए हैं. हेड 884 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप 3 स्थान पर हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम मार्नस लाबुशेन का है, जो कि 903 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ बरकरार हैं. स्मिथ ने WTC फाइनल में 121 और 34 रन अलग-अलग पारी में स्कोर किए थे.