दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया में 21 जनवरी को होगी ICC T20 World Cup मैचों की घोषणा - आईसीसी

ऑस्ट्रेलिया में 21 जनवरी को ICC T20 World Cup मैचों की घोषणा की जाएगी. इसकी जानकारी आईसीसी ने दी.

ICC T20 World Cup  ICC  T20 World Cup  T20 World Cup matches announced  Sports News in Hindi  खेल समाचार  आईसीसी  आईसीसी टी 20 विश्व कप
ICC T20 World Cup

By

Published : Dec 6, 2021, 3:58 PM IST

दुबई:अगले साल 21 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों की घोषणा की जाएगी. इस बात की जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को दी. ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट सात स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी शामिल हैं.

इन जगहों पर अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच कुल 45 मैच खेले जाएंगे और एरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यूएई में न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला आईसीसी टी-20 विश्व कप जीता था.

यह भी पढ़ें:आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत फिर नंबर वन

आईसीसी ने कहा, अगले साल टी-20 विश्व कप 11 महीने से भी कम समय में होना है, जिसके लिए अगले साल 21 जनवरी 2022 को मुकाबलों की घोषणा की जाएगी. घोषणा के साथ प्रशंसकों के लिए 7 फरवरी 2022 को टिकटों की बिक्री शुरू की जा सकती है.

टी-20 विश्व कप का फाइनल 13 नवंबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा. जबकि सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) और एडिलेड ओवल में 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें:द्रविड़ के संकेत से Team India का सिरदर्द बढ़ा, होंगे सख्त फैसले

आईसीसी ने इस साल नवंबर में घोषणा की थी कि टी-20 विश्व कप 2021 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को सीधे सुपर 12 में प्रवेश मिलेगा. नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज क्वोलीफाइंग राउंड में खेलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details