नई दिल्ली : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में अब मात्र 1 वर्ष से भी कम का समय बचा है. खेल वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन 4 जून से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के लिए भी तैयारी और खिलाड़ी तय करने के लिए बहुत कम समय बचा है. इस खबर में हम आपको बताएंगे टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए भारत को किस टीम के खिलाफ कितने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने हैं और उसके सामने क्या चुनौती रहेंगी.
T20 World Cup 2024 के शुरू होने में 1 साल से कम का समय, तैयारी और खिलाड़ी तय करने के लिए भारत के पास सिर्फ इतने मैच
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के शुरू होने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस खबर में जानिए टीम इंडिया को टी20 विश्व कप से पहले तैयारी के लिए किस टीम के खिलाफ कितने टी20 मैच खेलने हैं.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को शेड्यूल
भारत को टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले 5 टीमों के खिलाफ कुल 19 टी20 मैच खेलने हैं. भारत को इस दौरान 3 टी20 सीरीज घर से बाहर खेलनी हैं और 2 टी20 सीरीज उसे अपने घर में खेलनी है. भारत को इस दौरान वेस्टइंडीज, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत घर में सीरीज खेलेगा.
- वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज
टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां उसे 3 अगस्त से 13 अगस्त के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए ही बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. - आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज
वेस्टइंडीज दौरे के तुरंत बाद 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर भारत को 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर भी बीसीसीआई नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका देगी और बी टीम को दौरे के लिए भेजेगी. - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज
भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद 23 नवंबर से 3 दिसम्बर के बीच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. -
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज
दिसम्बर 2023 में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे पर रहेगी. जहां उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. इस सीरीज में भी भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले की तैयारियों की परख होगी. -
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज
जनवरी में अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी. 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच भारत को अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
Last Updated : Jul 29, 2023, 9:15 PM IST