दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC T20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए किस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला - भारत बनाम पाकिस्तान

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 55 मैच खेले जाएंगे. ओपनिंग मैच 1 जून को तो फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

T20 World Cup 2024 Schedule
टी20 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 8:14 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 8:26 PM IST

हैदराबाद :आईसीसी ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबाजी में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. यह टूर्मामेंट 1 जून से 29 जून के बीच खेला जाएगा जिसमें पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी. पहला मुकाबला 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा.

टूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 55 मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. 1 से 18 जून के बीच ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे. फिर 19 जून से 24 जून के बीच सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएगा. इसके बाद 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. 29 जून को फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा.

9 जून को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बहुप्रतिक्षित भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद भारत 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से भिड़ेगा. भारत के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8:30 बजे से खेले जाएंगे.

भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत को पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.

नए फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 नए फॉर्मेट में खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के जैसे ना तो क्वालिफाइंग राउंड खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी. वहीं 4 टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी.

ऐसा रहेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 20 टीम हिस्सा लेंगी और सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. इसके बाद दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Jan 5, 2024, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details