ICC T20 WORLD CUP 2022 : एक क्लिक में कई खास जानकारियां - ICC T20 WORLD CUP 2022 Time Table
ICC T20 WORLD CUP 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. यहां पर आप क्लिक करके सारे मैचों का टाइम टेबल व टीमों की स्थिति जान सकते हैं...
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022
By
Published : Sep 10, 2022, 1:03 PM IST
|
Updated : Sep 10, 2022, 1:53 PM IST
नई दिल्ली : आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 क्रिकेट (ICC MEN'S T20 WORLD CUP) की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. यह दो चरणों में खेला जाएगा. पहला चरण से 16 से 21 अक्टूबर 2022 तक खेला जाएगा. जबकि दूसरा सुपर 12 राउंड 22 अक्टूबर से 6 नवंबर 2022 तक खेला जाएगा. 9 और 10 नवंबर 2022 को इस प्रतियोगिता का सेमीफाइनल (ICC T20 WORLD CUP Match Schedule) खेला जाएगा, जबकि 13 नवंबर 2022 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसमें दुनिया भर की क्रिकेट खेलने वाली 16 क्रिकेट टीम में जोर आजमाइश करेंगी और आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने देश ले जाने की कोशिश करेंगी. इस दौरान ईटीवी भारत आपको टी-20 विश्वकप से जुड़े कुछ रिकॉर्ड और आंकड़ों की जानकारियां देगा, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं.
आपको बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप में अबकी बार कुल 16 टीमों ने क्वालीफाई किया, जिसमें गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के बाद टॉप रैंकिंग की 11 टीमों ने सीधे तौर पर टी20 विश्वकप 2022 को खेलने की योग्यता पायी हैं. शेष 4 टीमें क्वालीफाइंग टूर्नामेंट्स के जरिए टी20 विश्वकप के लिए इंट्री पायी है.
भारत के अलावा मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने आईसीसी रैंकिंग के आधार पर डायरेक्ट सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई किया. शेष टीमों का चयन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर ए-बी के सेमीफाइनल मुकाबले के आधार पर किया गया. क्वालीफायर से मिलने वाली टीमें आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे हैं. क्वालीफायर-ए से आयरलैंड और यूनाइटेड अरब अमीरात की टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था, जबकि क्वालीफायर-बी से जिम्बाब्वे और नीदरलैंड क्वालीफाई कर लिया है.
ग्रुप स्टेज में कुल 12 मैच खेले जाएंगे और इसमें से दोनों ग्रुप से दो सर्वश्रेष्ठ टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद 22 अक्टूबर 2022 टी20 विश्वकप 2022 के प्रमुख मुकाबले शुरू होंगे. जहां चोटी की 12 टीमें के बीच रोमांचक मुकाबले 22 अक्टूबर से 6 नवंबर 2022 तक खेले जाएंगे. 9 और 10 नवंबर 2022 को इस प्रतियोगिता का सेमीफाइनल खेला जाएगा, जबकि 13 नवंबर 2022 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
सुपर-12 का पहला मुकाबला 2021 टी-20 वर्ल्ड कप की दो फाइनलिस्ट टीमें, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. तो भारत सुपर-12 स्टेज का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्तूबर को खेलेगा. यह हाई वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अपने विश्वकप जीतने के अभियान में 27 अक्तूबर, 30 अक्तूबर, 2 नवंबर और 6 नवंबर को अपने मैच खेलगी.
T20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच 2022 (India Matches in ICC T20 WORLD CUP 2022)
तारीख
भारत के मैच
समय
स्थान
23 अक्टूबर
भारत vs पाकिस्तान
शाम 6 बजे
मेलबर्न
27 अक्टूबर
भारत vs A2
शाम 6 बजे
सिडनी
30 अक्टूबर
भारत vs साउथ अफ्रीका
शाम 6 बजे
पर्थ
2 नवंबर
भारत vs बांग्लादेश
शाम 6 बजे
एडिलेड
6 नवंबर
भारत vs B1
शाम 6 बजे
मेलबर्न
T20 वर्ल्ड कप 2022 टाइम टेबल (ICC T20 WORLD CUP 2022 Time Table)