दुबई:भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इंग्लैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी (ICC) की महिला क्रिकेट की नवीनतम विश्व रैंकिंग में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गईं. वहीं स्मृति वनडे में सातवें स्थान पर पहुंच गईं. बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 111 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के दम पर वह दो पायदान आगे बढ़ने में सफल रहीं.
वनडे में पूर्व में नंबर एक पर काबिज रह चुकीं मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 91 रन की मैच विजेता पारी खेली थी जिससे उन्हें तीन स्थान आगे बढ़ने में मदद मिली. अन्य भारतीय खिलाड़ियों में कप्तान हरमनप्रीत कौर एकदिवसीय मैचों में चार पायदान ऊपर नौवें स्थान पर जबकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर पहुंच गई हैं.