दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC T20 Ranking : शुभमन गिल के साथ-साथ इन खिलाड़ियों को मिला फायदा, लगायी लंबी छलांग - स्पिनर कुलदीप यादव

ताजा आईसीसी पुरुष टी20 प्लेयर रैंकिंग में शुभमन गिल समेत कई भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है, जिसमें स्पिनर कुलदीप यादव और यशस्वी जयसवाल भी शामिल हैं....

Shubman Gill Yashasvi Jaiswal
यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल

By

Published : Aug 17, 2023, 2:12 PM IST

दुबई :भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरुष टी20 प्लेयर रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं. आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की टी20 रैंकिंग में भारी छलांग लगायी है. उन्होंने 43 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है.

आईसीसी ने यह रैंकिंग वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद जारी की, जिसे वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीता था. 23 वर्षीय गिल पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो टी20 मैचों में 77 और 9 के स्कोर के बाद 43 स्थान ऊपर पहुंच गए हैं.

इस फॉर्मेट में उनकी पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 30वां स्थान थी, जो उन्होंने फरवरी में हासिल की थी. जब उन्होंने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाकर टी20 में भारत का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया था. गिल के सलामी जोड़ीदार यशस्वी जयसवाल, जिनके साथ उन्होंने चौथे मैच में 165 रन जोड़े थे, वो भी 88वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

इस बीच, वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज बैंडन किंग की 55 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी ने उन्हें पांच पायदान ऊपर उठाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंचा दिया है, जबकि काइल मेयर्स (दो पायदान ऊपर 45वें) और शिमरॉन हेटमायर (16 पायदान ऊपर 85वें) भी आगे बढ़ गए हैं.

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव चौथे मैच में दो विकेट लेने के बाद 23 स्थान आगे बढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़ें...

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details