जोधपुर.शहर की गलियों में क्रिकेट खेलकर देश दुनिया में नाम करने वाले राजस्थान के जोधपुर जिले के रवि बिश्नोई आज टी20 क्रिकेट की दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हुई सीरिज के बाद जारी की गई रैंकिंग में रवि को यह सम्मान हासिल हुआ है. रवि की इस उपलब्धी से उनके साथी और परिजन काफी खुश हैं. रवि अब तक 21 अंतराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 34 विकट लिए हैं. रैंकिंग में 699 अंक के साथ वे नंबर एक पर पहुंचे हैं. रवि ने अब तक इस फॉरमेट में 496 बॉल डाले हैं और 591 रन दिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकट लेने का है. हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी रवि का बेहतर प्रदर्शन रहा है.
बनना चाहता था फास्ट बॉलर, बने स्पिनर :रवि ने जोधपुर में ही पूरी कोचिंग की थी. जब वह जोधपुर आते हैं तो कोचिंग में प्रक्टिस करते हैं. रवि के कोच रहे प्रद्योतसिंह का कहना है रवि फास्ट बॉलर बनना चाहते थे, लेकिन उनमें एक स्पिनर बनने की खूबियां थीं. हमने इसके लिए प्रेरित किया और वह सफल रहे. आगे बढ़ने के बाद उसने अपनी लेग स्पिन में कई विविधता हासिल की, विशेषकर गुगली और फ्लिपर में महारत हासिल कर ली. उसने शुरुआत में बहुत मेहनत की थी, लगातार घंटों तक बैट्समैन को बॉलिंग करता था.