नई दिल्लीः आज से ठीक 12 साल पहले यानी 2 अप्रैल 2011 को भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था. भारत ने वर्ल्ड कप 2011 के खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से पटखनी दी थी. मैच में एमएस धोनी ने यादगार पारी खेलते हुए छक्का मारकर ऐतिहासिक खिताबी जीत दिलाई थी. वहीं, इस मौके पर आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने विश्व कप 2023 सीजन का लोगो जारी किया है. वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है. 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एकदिवसीय (वनडे) वर्ल्ड कप 2023 के लोगो की तस्वीर जारी की. जिसमें क्रिकेट विश्व कप 2023 को 'नवरस' के रूप में चरितार्थ किया गया है. 'नवरस' का क्रिकेट के संदर्भ में फिर से कल्पना की गई, विश्व कप 2023 मैच के फुल ऑन ड्रामा से लेकर फैंस की खुशी तक हर एक फिलिंग्स को बताने के लिए अलग-अलग कलर्स का उपयोग किया गया. नवरस में खुशी, ताकत, सम्मान, गर्व, बहादुरी, महिमा, आश्चर्य दुख और जुनून, भावनाएं शामिल है, जो सभी वनडे विश्व कप के दौरान देखने को मिलती है.