चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के पांचवे मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरूआत जीत के साथ की है. इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में लड़खड़ा गई और 2 रन के स्करो पर 3 विकेट गंवा बैठी. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत के लिए 165 रनों की साजेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया. विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने 97 और हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 41 रन और स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए. इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 27 और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 28 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट हासिल हुए.
भारत के लिए रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली ने 116 गेंदो का सामना करते हुए 6 चौकों के साथ 85 रन और केएल राहुल ने 115 गेंदों के साथ 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 11 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए तो वहीं, 1 विकेट मिचेल स्टार्क को मिला.