नई दिल्लीः सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 में साल 2022 के दौरान शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी है. वो साल 2022 में 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके अलावा तीन अन्य खिलाड़ी सैम कुरेन (Sam Curran), सिकंदर रजा और मोहम्मद रिजवान भी आईसीसी (ICC) पुरस्कार के लिए दौड़ में हैं. टी20 में उन्होंने इस साल 68 छक्के लगाए. वर्ष में दो शतक और नौ अर्धशतक के साथ यादव टी20 के टॉप बल्लेबाज हैं.
भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को लगातार दूसरी बार आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर आफ द ईयर 2022 पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. उनके अलावा पाकिस्तान की ऑफ स्पिन आलराउंडर निदा डार, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन और आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी आलराउंडर ताहलिया मैकग्रा को भी नामांकित किया गया है. स्मृति ने इस साल टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया और 23 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक लगाया. उसने साल में पांच अर्धशतक सहित 23 मैचों में 594 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में सूर्य कुमार ने छह पारियों में तीन अर्द्धशतक लगाए थे. उन्होंने टूर्नामेंट के बाद भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय श्रृंखला में अपना दूसरा शतक लगाया. इस वर्ष भी वो 890 रेटिंग अंक प्राप्त कर ICC टी20 रैंकिंग में टॉप पर रहे. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने भी टी20 में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया.उन्होंने 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से वर्ष में 735 रन बनाए. रजा ने 6.13 की इकॉनमी से 25 विकेट भी लिए. उन्होंने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत में बड़ी भूमिका निभाई.