दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs BAN Super 4 : बांग्लादेश से हारकर भारत ने गंवाया बहुत बड़ा मौका, अब एशिया कप जीतने से नहीं हो पायेगी भरपाई

बांग्लादेश और भारत के बीच शुक्रवार को एशिया कप सुपर 4 का आखिरी मैच खेला गया. भारत पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका था, इसलिए भारत ने मैच को हल्के में लिया और मुख्य खिलाड़ियों को आराम देकर अपनी बैंच स्ट्रेंथ को आजमाते हुए दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच हारकर एक ऐसा मौका गंवाया है, जिसकी भरपाई एशिया कप 2023 का खिताब जीतकर भी पूरी नहीं हो पायेगी. जानिए क्या था ये सुनहरा मौका?

ICC Mens Team ODI Rankings
टीम इंडिया के खिलाड़ी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 5:39 PM IST

कोलंबो :बांग्लादेश से हार के बाद अगर आपको लगता है कि भारत और बांग्लादेश का मुकाबला सामान्य था और भारत को इस हार से कोई नुकसान नहीं हुआ है तो आप गलत हैं, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ हार से भारत ने एक बहुत बड़े अवसर को गंवा दिया. जो उसे श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप फाइनल में जीत कर भी हासिल नहीं हो सकता. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर भारत के पास क्रिकेट के हर प्रारुप में नंबर 1 बनने का मौका था. भारत पहले से ही टी-20 और टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टीम है.

कैसे पहुंचता शीर्ष पर
टीम इंडिया को क्रिकेट के सभी प्रारुपों में नंबर 1 बनने के लिए 2 शर्तें पूरी करनी थीं, एक तो भारत सुपर फॉर मुकाबले में बांग्लादेश को हराए. दूसरा, दक्षिण अफ्रीका अपनी पांच मैचों की सीरीज के चौथे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को हराए. इनमें से दक्षिण अफ्रीका ने तो आस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरा दिया लेकिन भारत बांग्लादेश के खिलाफ कांटे के मैच में मामूली 6 रनों के अंतर से हार गया. बांग्लादेश से हार के बाद भारत न केवल सभी प्रारुपों में नंबर 1 बनने से चूका, बल्कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद वनडे रैंकिंग में 3 नंबर पर खिसक गया.

किसकी क्या है रेटिंग
बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारत वनडे क्रिकेट में 116 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर था. 118 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर था. अब बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद भारत के 114 अंक हो गए हैं. वहीं आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के अंको में बहुत मामूली अंतर है. जहां आस्ट्रेलिया की रैटिंग 115.259 है वहीं पाकिस्तान की रैटिंग 114.889 है.

एशिया कप जीतने पर भी भारत नहीं बनेगा नंबर-1
अब भले ही भारत एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका से जीत जाए और दक्षिण अफ्रीका अपने अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हरा दे, तब भी भारत शीर्ष पर नहीं पहुचेगा. पाकिस्तान अगस्त के अंत में अफगानिस्तान पर 3-0 से जीत के बाद रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया था, अब उसने एशिया कप में भारत और श्रीलंका से करारी हार के बाद अपना नंबर 1 स्थान गंवा दिया. हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से हार जाती है, तो पाकिस्तान शीर्ष पर पहुंच सकता है. विश्व कप से पहले भारत मेजबान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 Final: क्या कहते हैं भारत-श्रीलंका के फाइनल मैचों के आंकड़े, जानें पूरी डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details