कोलंबो :बांग्लादेश से हार के बाद अगर आपको लगता है कि भारत और बांग्लादेश का मुकाबला सामान्य था और भारत को इस हार से कोई नुकसान नहीं हुआ है तो आप गलत हैं, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ हार से भारत ने एक बहुत बड़े अवसर को गंवा दिया. जो उसे श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप फाइनल में जीत कर भी हासिल नहीं हो सकता. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर भारत के पास क्रिकेट के हर प्रारुप में नंबर 1 बनने का मौका था. भारत पहले से ही टी-20 और टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टीम है.
कैसे पहुंचता शीर्ष पर
टीम इंडिया को क्रिकेट के सभी प्रारुपों में नंबर 1 बनने के लिए 2 शर्तें पूरी करनी थीं, एक तो भारत सुपर फॉर मुकाबले में बांग्लादेश को हराए. दूसरा, दक्षिण अफ्रीका अपनी पांच मैचों की सीरीज के चौथे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को हराए. इनमें से दक्षिण अफ्रीका ने तो आस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरा दिया लेकिन भारत बांग्लादेश के खिलाफ कांटे के मैच में मामूली 6 रनों के अंतर से हार गया. बांग्लादेश से हार के बाद भारत न केवल सभी प्रारुपों में नंबर 1 बनने से चूका, बल्कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद वनडे रैंकिंग में 3 नंबर पर खिसक गया.