नई दिल्ली :आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को पहले आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 विश्व कप के नाम से जाना जाता था. यह ट्वेंटी 20 क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप है, जिसे क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) द्वारा आयोजित किया जाता है. इस अतंर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में वर्तमान समय में कुल 16 टीमें खेलती हैं. इनमें रैंकिंग के हिसाब से शीर्ष 10 टीमों को सीधे प्रवेश का मौका मिलता है, जबकि शेष 6 टीमें टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के माध्यम से सेलेक्ट होकर प्रतियोगिता में खेलने का मौका पाती हैं.
आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप का आयोजन आम तौर पर हर दो साल में आयोजित किया जाता है, लेकिन कोविड 19 के कारण इसके आयोजन में बाधा आयी और इसको टालना पड़ा. फिर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाले आयोजन को भारत में शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन कोविड-19 के कारण 2020 वाला टूर्नामेंट 2021 में हुआ और कोरोना के खतरे के कारण भारत में मैच संभव न हो सका तो इसके सारे मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में कराए गए.
आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के अब तक कुल 7 टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं. इसमें पहला विजेता भारत बना था. आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप को सर्वाधिक दो बार जीतने में अब तक वेस्टइंडीज की टीम सफल हो पायी है. इसके अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने इसे एक-एक बार जीता है. श्रीलंका इकलौती ऐसी टीम है जो सर्वाधिक 3 बार फाइनल में पहुंची है, जबकि भारत व पाकिस्तान, इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया को यह मौका दो-दो बार मिला है. वेस्टंडीज की टीम दो बार फाइनल में पहुंची और दोनों बार विजेता बनी.
साल | आयोजक | विजेता | उपविजेता |
2007 | दक्षिण अफ्रीका | भारत | पाकिस्तान |
2009 | इंग्लैंड | पाकिस्तान | श्रीलंका |
2010 | वेस्टइंडीज | इंग्लैंड | ऑस्ट्रेलिया |
2012 | श्रीलंका | वेस्टइंडीज | श्रीलंका |
2014 | बांग्लादेश | श्रीलंका | भारत |
2016 | भारत | वेस्टइंडीज | इंग्लैंड |
2021 | संयुक्त अरब अमीरात & ओमान | ऑस्ट्रेलिया | न्यूजीलैंड |
2022 | ऑस्ट्रेलिया | --- | ----- |
ऐसे बढ़ी टीमों की संख्या (Teams in T20 World Cup 2022)
2007 से 2012 तक आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप मे केवल 12 टीमें ही खेला करती थीं, लेकिन 2014 में बांग्लादेश में हुए आयोजन में टीमों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी गयी. 2022 तक यह आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 16 टीमों के बीच खेला जाएगा, लेकिन 2024 में कुल 20 टीमों के साथ इसके आयोजन कराने की तैयारी है. सभी 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के 4 ग्रुपों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक ग्रुप की 2 शीर्ष टीमें अगले सुपर 8 राउंड में जाएंगी. इसके बाद दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी.
2024 में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका को दी गयी है. ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिका किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. इसके बाद 2026 टूर्नामेंट की सह-मेजबानी भारत और श्रीलंका द्वारा की जाएगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2028 इसका आयोजन करेंगे. इसके बाद 2030 में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और आयरलैंड में इसका आयोजन किया जाना है.
अबकी बार आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, नामिबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्काटलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज के साथ साथ ग्लोबल ए के क्वालीफायर आयरलैंड और यूएई तथा ग्लोबल बी के क्वालीफायर जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स शामिल हैं.