दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Men's Player of the Month : आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए इन खिलाड़ियों का नाम नॉमिनेट

ICC Men's Player of the Month Nominees : आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए तीन खिलाड़ियों के नाम नॉमिनेट किए गए है. इनमें न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन, श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या और पाकिस्तान के फखर जमान का नाम शामिल है.

ICC  Men's Player of the Month
आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

By

Published : May 3, 2023, 7:04 PM IST

नई दिल्ली :आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अप्रैल के लिए खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनके नाम की घोषणा हो गई है. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन, श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान का नाम नामांकित किया गया है. अप्रैल के महीने में चैपमैन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20ई सीरीज में अपना विकेट खोए बिना 256 रन स्कोर किए थे. फाइनल मैच में उनका सबसे जोरदार प्रदर्शन रहा जब सिर्फ 57 गेंदों में चैपमैन ने नाबाद 104 रन बनाकर न्यूजीलैंड को पांच मैचों की सीरीज में बराबरी करने में मदद दिलाई थी.

प्रभात जयसूर्या ने टेस्ट में स्पिन बॉलिंग से अपना शानदार प्रदर्शन कर जुलाई 2022 में आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता था. बाएं हाथ के स्पिनर ने अब गॉल में आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दस विकेट चटकाए थे, जिसमें पहली पारी में 52 रन पर सात विकेट शामिल थे. इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में सात विकेट झटके, जिसमें एक और पांच विकेट शामिल थे. वहीं, दूसरी पारी के दौरान खेल के इतिहास में 50 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज स्पिनर खिताब भी अपने नाम किया था. उन्होंने केवल सात टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड हासिल किया.

पाकिस्तानी खिलाड़ी फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन वनडे क्रिकेट में स्थिति पूरी तरह बदल गई. सलामी बल्लेबाज फखर ने 289 रनों का पीछा करते हुए इमाम-उल-हक के साथ 124 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और आखिरकार 114 गेंदों में 117 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत दिलाई थी. दूसरे वनडे मैच में जीत के लिए 337 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जमान ने एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर हावी रहे. उन्होंने नाबाद 180 रन बनाए और टॉप ऑर्डर में बड़ी साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान अपना अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज करने में सफल रहा है.

पढ़ें-PBKS vs MI Match Preview : आज मुंबई इंडियंस की पंजाब किंग्स से भिड़ंत, जानें किसका रहेगा दबदबा

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details