नई दिल्ली :आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अप्रैल के लिए खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनके नाम की घोषणा हो गई है. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन, श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान का नाम नामांकित किया गया है. अप्रैल के महीने में चैपमैन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20ई सीरीज में अपना विकेट खोए बिना 256 रन स्कोर किए थे. फाइनल मैच में उनका सबसे जोरदार प्रदर्शन रहा जब सिर्फ 57 गेंदों में चैपमैन ने नाबाद 104 रन बनाकर न्यूजीलैंड को पांच मैचों की सीरीज में बराबरी करने में मदद दिलाई थी.
प्रभात जयसूर्या ने टेस्ट में स्पिन बॉलिंग से अपना शानदार प्रदर्शन कर जुलाई 2022 में आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता था. बाएं हाथ के स्पिनर ने अब गॉल में आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दस विकेट चटकाए थे, जिसमें पहली पारी में 52 रन पर सात विकेट शामिल थे. इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में सात विकेट झटके, जिसमें एक और पांच विकेट शामिल थे. वहीं, दूसरी पारी के दौरान खेल के इतिहास में 50 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज स्पिनर खिताब भी अपने नाम किया था. उन्होंने केवल सात टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड हासिल किया.