दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : जानिए कब शुरू होगा वनडे वर्ल्डकप, अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल - World Cup 2023 Final

ICC ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्डकप 2023 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह विश्वकप इस साल कब से शुरू होगा और कब इसका फाइनल मुकाबला होगा इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.

ODI World Cup 2023
वनडे वर्ल्डकप 2023

By

Published : Mar 22, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 12:42 PM IST

नई दिल्ली :आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्डकप 2023 की मेजबानी भारत करने जा रहा है. इस विश्वकप की तारीख को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. इससे पहले 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्डकप की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी और इंग्लैंड 2019 में वर्ल्डकप चैंपियन बना था. ऐसा माना जा रहा है कि यह वनडे वर्ल्डकप 5 अक्टूबर 2023 से शुरू हो सकता है और इसका फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जा सकता है. लेकिन अभी तक वनडे वर्ल्डकप को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

इन जगहों पर होंगे मैच
ईसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, 5 अक्टूबर से भारत में वनडे विश्वकप 2023 खेला जाएगा. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस विश्वकप का फाइनल मैच अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से इस विश्वकप के लिए कुल 12 जगहों का चयन किया गया हैं. इन 12 वेन्यू में अहमदाबाद के अलावा कई और शहरों के नाम शामिल हैं. दिल्ली, चेन्नई, धर्मशाला, गुवाहाटी, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, राजकोट, लखनऊ और मुंबई में मैच हो सकते हैं.

वनडे वर्ल्डकप 2023 फाइनल

विश्वकप में कितने होंगे मैच
विश्वकप 2023 टूर्नामेंट में करीब 10 टीमें हिस्सा शामिल होंगी और इन टीमों के बीच नॉकआउट सहित कुल 48 मैच खेले जाएंगे. यह 48 मुकाबले करीब 46 दिनों तक खेले जा सकते हैं. ऐसा ईएसपीएन क्रिकइंफो रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है. इसके साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि BCCI वनडे वर्ल्डकप से पहले अभ्यास मैचों के लिए भी दो से तीन एक्ट्रा जगहों का चयन कर सकता है, जहां भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच खेल सकेगी.

वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए तैयार टीम इंडिया

वर्ल्डकप के शेड्यूल में इसलिए हुई देरी
विश्वकप का शेड्यूल जारी होने में देरी क्यों हो रही है. इसको लेकर अभी तक सवाल बना हुआ है. वर्ल्डकप का शेड्यूल वैसे तो करीब एक साल पहले ही जारी कर दिया जाता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. इसकी यह वजह मानी जा रही है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को वीजा और इंडिया की गवर्नमेंट की तरफ से टैक्स में मिलने वाली छूट का इंतजार किया जा रहा है. BCCI और ICC के बीच एक एग्रीमेंट हुआ था. इस एग्रीमेंट के अनुसार, 2016 से लेकर 2023 तक 3 टूर्नामेंटों के लिए टैक्ट में छूट देने की बात कही गई थी. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने साल 2013 से लेकर अभी तक भारत का दौरा नहीं किया है.

पढ़ें-IND vs AUS 3rd ODI : आज चेपॉक में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, इस मैदान पर 1 रन से हारी थी टीम इंडिया

Last Updated : Mar 22, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details