नई दिल्ली : ICC क्रिकेट मेंस वनडे वर्ल्डकप 2023 की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से हो जाएगी. इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपनी तैयारी में जुटी हैं. ये सभी टीमें 2023 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम करना चाहेंगी. लेकिन अब यह देखना होगा कि आखिर कौनसी टीम चैंपियन बनेगी और ट्रॉफी हासिल कर पाएगी. वर्ल्डकप ट्रॉफी अभी विदेश की यात्रा कर रही है. इससे पहले 27 जून से शुरू हुए टूर में ट्रॉफी ने भारत के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा 14 जुलाई तक की थी.
WC 2023 Trophy Tour : आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्डकप 2023 की ट्रॉफी पहुंची New York
ICC World Cup 2023 Trophy At New York : आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्डकप 2023 की ट्रॉफी अभी न्यूयॉर्क का टूर कर रही है. वर्ल्डकप ट्रॉफी का यह टूर 27 जून 2023 को शुरू हुआ था और भारत में यह टूर 14 जुलाई तक चला. अब ट्रॉफी में विदेश की यात्रा करके 4 सितंबर को वापस भारत लौटेगी.
वर्ल्डकप 2023 की ट्रॉफी न्यूयॉर्क में हैं. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में ट्रॉफी न्यूयॉर्क शहर की ऊंची-ऊंची बिल्डिंग के सामने रखी हुई नजर आ रही है. इसे देखने के लिए तस्वीर में फैंस की भीड़ दिखाई दे रही है. वहीं, फैंस ट्रॉफी को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रॉफी की इस फोटो पर फैंस लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 14 जुलाई के बाद वर्ल्ड टूर पर निकली ट्रॉफी अब अन्य देशों की यात्रा करेगी. इसके बाद 4 सितंबर को ट्रॉफी भारत लौटेगी. वर्ल्डकप 2023 का खिताब हासिल करने के लिए भारतीय टीम इस बार अपना पूरा जोर लगाएगी. अगर भारत इस बार वर्ल्डकप जीतता है तो यह उसकी तीसरी जीत होगी. इससे पहले भारत ने 1983 और 2011 के वर्ल्डकप में जीत हासिल की थी.