नई दिल्ली :ICC Men's Cricket World Cup Super League एकदिवसीय मैचों की खेल प्रतियोगिता है, जो दो साल में होती है और इसका उद्देश्य द्विपक्षीय 50 ओवरों वाले क्रिकेट के खेल के रोमांच को बढ़ाना है. यह लीग अपने पहले आयोजन में यह तय करेगी कि 2023 में भारत में होने जा रहे ICC Men's Cricket World Cup 2023 में कौन कौन सी टीमें भाग लेंगी. फिलहाल टॉप 2 टीमों में भारत और पाकिस्तान शामिल हैं.
ICC Men's Cricket World Cup Super League की प्रतियोगिता में कुल तेरह टीमें हिस्सा ले रही हैं. नीदरलैंड सहित 12 पूर्ण सदस्य देश इसमें शामिल होंगे. इसमें 2017 में ICC वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप जीतकर नीदरलैंड ने 13वीं टीम के रूप में अपनी जगह बनाई है. यह नीदरलैंड जैसे देश की एक बड़ी खेल उपलब्धि है. आप देख सकते हैं कि 13 टीमों की ताजा रैंकिंग क्या है....
CWC सुपर लीग अर्थात क्रिकेट विश्वकप सुपर लीग क्रिकेट खेलने वाली टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. इसके जरिए मैच खेलने व उसके परिणाम के बाद अंक दिए जाएंगे और टीमों की अंकतालिका व रैंकिंग भी जारी की जाएगी. टीमें सुपर लीग अंक तालिका में किस नंबर रहेंगी यह मैचों के परिणाम पर निर्भर करेगा. भारत ही 2023 में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप का मेजबान हैं, जिसमें शीर्ष 7 टीमें अपने आप विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेंगी. नीचे की पांच टीमें क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगी, जिसमें प्रतियोगिता के निचले पायदान की सर्वश्रेष्ठ टीम को खोलने का मौका मिलेगा.
ICC क्रिकेट वर्ल्डकप सुपर लीग की अंक तालिका
ICC Men's Cricket World Cup Super League में अब खेल के एक-एक प्वाइंट महत्वपूर्ण होंगे और इसके आधार पर खिलाड़ी व टीमें हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगी.
लीग में ऐसे होंगे मैच
क्रिकेट वर्ल्डकप सुपर लीग में प्रत्येक टीम आठ अन्य टीमों के खिलाफ तीन वनडे खेलेंगी. इनमें से चार घरेलू सीरीज होगी और 4 सीरीज खेलने के लिए टीमों को अपने देश से बाहर जाना होगा. इसका मतलब है कि प्रत्येक टीम कुल 24 एकदिवसीय मैच खेलेंगी, जिसके आधार पर उनकों अंक मिलेंगे और इसी से उनकी रैंकिंग तय होगी. इसमें एक लाभ यह भी है कि मौजूदा रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर रहने वाली की टीमों को शीर्ष टीमों के खिलाफ अधिक एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें अपने खेल स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी. टेस्ट रैंकिंग की तरह एकदिवसीय रैंकिंग भी तैयार की जाएगी.
ऐसे काम करेगा प्वाइंट्स सिस्टम
Cricket World Cup Super League में प्रत्येक टीम को जीत हासिल करने के लिए 10 अंक, मैच के टाई होने/कोई परिणाम नहीं निकलने/मैच रद्द किये जाने के लिए दोनों टीमों में 5-5 अंक बांट दिए जाएंगे, जबकि हार के लिए शून्य अंक मिलेंगे. ICC ने यह भी घोषणा की है कि सभी फ्रंट-फ़ुट नो-बॉल को थर्ड अंपायर द्वारा बताया जाएगा. साथ ही निर्धारित समय में ओवर न पूरा करने वाली टीम के अंक भी काटे जाएंगे.
कुछ टीमें भलेही सुपर लीग के बाहर एक दूसरे के बीच द्विपक्षीय वनडे सीरीज भी खेल सकेंगी. कुछ मामलों में टीम एक श्रृंखला में चार या पांच मैच भी खेल सकती हैं, लेकिन सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबल के लिए केवल तीन पूर्व-निर्धारित मैच ही गिने जाएंगे. जबकि सभी ODI की गिनती MRF टायर्स ICC ODI टीम रैंकिंग (MRF Tyres ICC ODI Team Rankings) में की जाएगी.
वैसे तो सुपर लीग 1 मई 2020 को शुरू होने वाली थी और 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाली थी, लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने जुलाई में नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान मैचों सहित कुछ श्रृंखलाओं को स्थगित करने के लिए मजबूर कर दिया, जिससे कई मैचों को या तो रद्द करना पड़ा या फिर स्थगित रखना पड़ा. वहीं कुछ मैचों को अभी भी कराने पर चर्चाएं चल रही हैं, जो विश्वकप के पहले पूरे कर लिए जाने की संभावना है.