दुबई:अफगानिस्तान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकट परिषद (आईसीसी) वहां क्रिकेट डेवलप्मेंट को लेकर अपनी नजर रखे हुए है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में स्थित आईसीसी दफ्तर काबुल में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है.
एसीबी के लिए सबसे बड़ी चुनौती देश में महिला क्रिकेट को बचाए रखना है. 2020 में 25 महिला खिलाड़ियों को पहली बार केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया था.
आईसीसी महिला क्रिकेट की एक सूत्र ने कहा, वहां बड़ा बदलाव हुआ है और हमें नहीं पता कि क्या होगा.
यह भी पढ़ें:UAE में होने वाले IPL 2021 में दर्शकों की हो सकती है वापसी
एसीबी को पता है कि आईसीसी का पूर्ण सदस्य होने के लिए राष्ट्रीय महिला टीम का होना जरूरी है. लेकिन हाल की स्थिति को देखते हुए काफी अनिश्चितिता है.
आईसीसी महिला क्रिकेट समिति की सदस्य लिसा स्थालेकर ने कहा, जहां तक अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट का सवाल है, हमें इस बारे में आईसीसी से कोई जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट जीत दर्ज करने पर क्रिकेट जगत ने भारत के जज्बे और धैर्य को सराहा
देश में परिवर्तन के बावजूद क्रिकेट समुदाय को खेल के भविष्य की उम्मीद है. एसीबी के पूर्व सीईओ शफीकउल्लाह स्तानिकजई ने क्रिकबज से कहा, अफगानिस्तान में क्रिकेट रिफ्यूजी कैंप से शुरू हुआ था और हमने लंबा समय तय किया है.
सीमित संसाधनों के बावजूद हम पूर्ण सदस्य बने थे. मुझे उम्मीद है और मैं प्रार्थना करता हूं कि अफगानिस्तान में क्रिकेट विकसित होता रहे.