दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया पर लगा भारी जुर्माना, जानें कारण

हैदराबाद में हुए पहले वनडे मैच के बाद टीम इंडिया पर भारी जुर्माना (ICC fined India) लगाया है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के चलते टीम इंडिया पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भारत को अपने लक्ष्य से तीन ओवर कम करार दिया.

ICC fined Team India
आईसीसी ने टीम इंडिया पर लगाया जुर्माना

By

Published : Jan 20, 2023, 8:52 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 9:10 PM IST

नई दिल्लीःभारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमें मुकाबले के लिए रायपुर पहुंच चुकी हैं. लेकिन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी गति से गेंदबाजी करने पर जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी ने भारत पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. भारतीय टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किए थे.

मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बयान में कहा, 'खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है'. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. ऐसे में किसी प्रकार की कोई सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

बता दें कि राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया. भारत ने न्यूजीलैंड को 350 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑल आउट हो गई. इस जीत से मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. मैच में शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया था. शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. शुभमन गिल ने 23 ​​साल और 132 दिन की उम्र में वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बनने का करानामा किया.

ये भी पढ़ेंःFraud with Usain Bolt: एक झटके में 'कंगाल' हुए उसैन बोल्ट, चोर ने उड़ाए खाते से ₹98 करोड़

Last Updated : Jan 20, 2023, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details