नई दिल्लीःभारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमें मुकाबले के लिए रायपुर पहुंच चुकी हैं. लेकिन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी गति से गेंदबाजी करने पर जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी ने भारत पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. भारतीय टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किए थे.
मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बयान में कहा, 'खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है'. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. ऐसे में किसी प्रकार की कोई सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.