नई दिल्ली में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 38वें लीग मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका पर 3 विकेट से जीत दर्ज की है. श्रीलंका द्वारा दिए गए 280 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 282 रन बनाकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शान्तो ने 90 और शाकिब अल हसन ने 82 रनों की पारी खेली. इन दोनों के शानदार अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट हराया. इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवर में 279 रन के स्कोर पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से चैरिथ असलांका ने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
World Cup 2023 BAN vs SL : बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया, शाकिब-शान्तो ने जड़े शानदार अर्धशतक - आईसीसी विश्व कप 2023
Published : Nov 6, 2023, 1:36 PM IST
|Updated : Nov 6, 2023, 10:09 PM IST
21:57 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीता मैच
21:04 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : 32वें ओवर में बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 32वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे शाकिब अल हसन को 82 रन के निजी स्कोर पर पथुम निसांका के हाथों कैच आउट कराया. 32 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (210/3)
20:56 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : 30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (206/2)
श्रीलंका द्वारा दिए गए 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 30 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं. नजमुल हुसैन शान्तो (86) और शाकिब अल हसन (81) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
20:32 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : शाकिब अल हसन ने जड़ा अर्धशतक
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 47 गेंद का सामना करते हुए अपना 56वां वनडे अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 7 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.
20:08 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : शान्तो ने जड़ा शानदार अर्धशतक
बांग्लादेश के बाएं हाथ के धाकड़ खिलाड़ी नजमुल हुसैन शान्तो ने 58 गेंद का सामना करते हुए वनडे का अपना 7वां अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 8 चौके जड़ चुके हैं.
19:47 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : शान्तो और शाकिब के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और नजमुल हुसैन शान्तो के बीच 63 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. 17 ओवर की समाप्ति पर शान्तो (30) और शाकिब (28) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (97/2)
18:54 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : 7वें ओवर में बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा
श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास को 23 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (43/2)
18:28 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : तीसरे ओवर में बांग्लादेश को लगा पहला झटका
श्रीलंका के धाकड़ तेज गेंदबाज दिसशान मदुशंका ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर तंजीद हसन (9) को पथुम निसांका के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (23/1)
18:26 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : बांग्लादेश की बल्लेबाजी हुई शुरू
बांग्लादेश की तंजीद हसन और लिटन दास की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. श्रीलंका की ओर से पहले ओवर तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने फेंका, 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (10/0)
17:47 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : 49.3 ओवर में 279 के स्कोर पर सिमटा श्रीलंका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में 279 रन के स्कोर पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज चैरिथ असलांका ने 108 रनों का पारी खेली. मैच में एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हुए और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. इसके बाद मैथ्यूज गुस्सा दिखे और उन्होंने मैदान के बाहर अपना हैलमेट पटक दिया. बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. शोरफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन को भी 2-2 सफलता हाथ लगी.
17:43 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : 49वें ओवर में श्रीलंका ने गंवाए दो विकेट
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर चरिथ असलांका को 108 रन के निजी स्कोर पर लिटन दास के हाथों कैच आउट कराया. फिर 5वीं गेंद पर उन्होंने कासुन राजिथा (0) को भी लिटन दास के हाथों की कैच आउट कराया.
17:40 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : चैरिथ असलांका ने जड़ा शानदार शतक
श्रीलंका के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज चैरिथ असलांका ने वनडे का अपने दूसरा शतक पूरा किया. अपनी इस पारी में वो अब तक 6 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं.
17:04 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : श्रीलंका का स्कोर 40 ओवर में 223 रन पर 6 विकेट
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं. चरिथ असलांका अभी भी 89 गेंदों में 79 रन बनाकर क्रीज पर पर खड़े हैं. श्रीलंका की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज हैं. वहीं, एंजेलो मैथ्यूज रुल्ड आउट नियम के चलते बिना गेंद खेले आउट करार दिए गए. बांग्लादेश की तरफ से अभी तक तंजीम हमन साकिब ने 2 शरीफुल इस्लाम ने एक और तस्कीन अहमद ने एक विकेट लिया है.
17:02 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : धनंजय डी सिल्वा 10 रन बनाकर आउट
श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनको मुश्फिकुर रहीम ने मेहदी हसन के हाथो कैच कराया है.
16:20 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : चरिथ असलंका का 56 गेंदों में शानदार अर्धशतक
श्रीलंका के बल्लेबाज चरिथ असलांका ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया है. वह 56 गेंदों में 61 रन बनाकर अभी नाबाद है.
16:09 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : एंजेलो मैथ्यूज बिना गेंद खेले आउट, श्रीलंका का स्कोर 28 ओवर में (152/5)
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चौथी विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए एंजेलो मैथ्यूज को रूल्ड आउट दे दिया गया. वह 0 गेंद खेले 0 रन बनाकर ही आउट हो गए हैं. श्रीलंका का स्कोर 28 ओवर में (152/5)
15:02 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : पथुम निसांका 36 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका, तंजीम हसन साकिब की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 36 गेंदों में 41 रन बनाए.
14:27 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : श्रीलंका की पहली विकेट गिरी
श्रीलंका की पहली विकेट गिर गई है. शरीफुल इस्लाम ने कुसल परेरा को शरीफुल इस्लाम के हाथो कैच कराया है.
14:21 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच शुरु
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच शुरु हो चुका है. श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा और पथुम निसांका बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं. गेंदबाजी का जिम्मा तस्कीन अहमद ने संभाला है.
13:38 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : बांग्लादेश की प्लेइंग 11
बांग्लादेश प्लेइंग 11 : तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम
13:38 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : श्रीलंका की प्लेइंग 11
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
13:36 November 06
BAN vs SL Live Match Updates : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
12:59 November 06
BAN vs SL Live Match Updates
नई दिल्ली : विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला आज बांंग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. बांग्लादेश इस विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है लेकिन श्रीलंका आधिकारिक रुप से अभी बाहर नहीं हुआ है. श्रीलंका को अभी भी किसी चमत्कार की उम्मीद है. अगर श्रीलंका आज जीत भी जाती है तो वह दूसरी टीमों पर निर्भर रहेगी. जो कि बहुत मुश्किल है. अंकतालिका में श्रीलंका अभी दो मैच जीतकर सातवें तो वहीं बांग्लादेश नौंवे स्थान पर मौजूद है.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 53 मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में श्रीलंका ने 42 जीते हैं तो वहीं बांग्लादेश ने 9 मैचों में जीत हासिल की है. जिसमें 2 मुकाबले टाई हुए हैं. बांग्लादेश अपना आखिरी मुकाबले पाकिस्तान से 7 विकेट से हारी थी वहीं श्रीलंका भारत से 302 रनों के बड़े अंतर से हारी थी.