नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्डकप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है. ICC ने वर्ल्डकप का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था. अब इसके शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच की तारीख बदली गई है. यह मैच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला था. अब यह मुकाबला 15 की जगह 14 अक्टूब को होगा. नवरात्रि का पहला दिन 15 अक्टूबर को है. इसके चलते मुकाबले की डेट को बदला गया है. इसके लिए ICC और BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा था. इस पर PCB ने सहमति जताई है.
रिपोर्ट के अनुसार ICC ने भारत-पाकिस्तान और पाकिस्तान-श्रीलंका दो मैचों की तारीखें बदली हैं. अगर 12 तारीख वाला श्रीलंका और पाकिस्तान का मैच 10 तारीख को होता है तो इससे पहले 10 तारीख को जो इंग्लैंड और बांग्लादेश का मुकाबला होना है उसका कार्यक्रम भी बदल सकता है. वहीं, 12 तारीख को इस मैच की जगह कौन सा मैच होगा इस बात की पुष्टी ICC के फाइनल शेड्यूल जारी होने के बाद ही साफ होगी. इस तरह से आईसीसी अभी और भी मैचों के कार्यक्रम में बदलाव कर सकता है.