मेलबर्न:आईसीसी टी-20 विश्व कप की 100 दिनों की उलटी गिनती शुक्रवार से शुरू हो गई है. एरोन फिंच, शेन वॉटसन, वकार यूनिस और मोर्ने मोर्कल ने 'विश्व कप ट्रॉफी टूर' का शुभारंभ किया. टूर्नामेंट में 16 देशों के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर शामिल होंगे, जिसमें फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल यूएई में जीते गए खिताब की रक्षा करने के लिए दृढ़ हैं. यह पहली बार है, जब टूर्नामेंट की मेजबानी डाउन अंडर में की जा रही है.
फिंच ने कहा कि अब और मेगा-इवेंट की शुरूआत के बीच की अवधि विश्वकप को बनाए रखने की उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण होगी. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने आईसीसी के हवाले से कहा, यह क्रिकेट के लिए एक रोमांचक समय है, जिसमें कई विश्व स्तरीय टीमें देश भर में खेलने के लिए आ रही हैं. अब जब सिर्फ 100 दिन बाकी हैं, तो आप घरेलू विश्व कप में खेलने की संभावना के बारे में टीम प्रशंसकों के बीच उत्साह का निर्माण महसूस कर सकते हैं.