नई दिल्ली :सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति ने पुरुष और महिलाओं के खेल के लिए कुछ सिफारिशें दी थीं, जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने खेल में इन नियमों बदलाव लाने का ऐलान किया है. इन परिवर्तनों का महिला क्रिकेट समिति ने भी समर्थन किया था. खेल में ये नियम 1 जून 2023 को इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के साथ लागू हो गए हैं.
धीमी ओवर रेट के लिए भी फाइन निर्धारित किया गया है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी लागू होगा. अगर धीमी ओवर रेट का मामला आता है तो मैच फीस की 5 प्रतिशत से 50 प्रतिशत फीस काटी जा सकती है.
सॉफ्ट सिग्नल:अंपायरों को अब टीवी अंपायरों को निर्णय रेफर करते समय सॉफ्ट सिग्नल देने की आवश्यकता नहीं होगी. कोई भी निर्णय लेने से पहले मैदानी अंपायर टीवी अंपायर से सलाह लेने के बाद ही करेंगे.
हेलमेट:अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए चोट लगने वाले सभी संभावित स्थानों पर हेलमेट सुरक्षा अनिवार्य कर दी गयी है...
- जब बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का सामना कर रहा हों.
- जब विकेटकीपर स्टंप के नजदीक खड़ा होकर कीपिंग कर रहा हो.
- जब क्षेत्ररक्षक स्टंप के करीब बल्लेबाज के सामने फील्डिंग करने की पोजिशन में हो .
फ्री हिट से रन: जब गेंद स्टंप्स से टकराती है तो फ्री हिट से बनाए गए किसी भी रन को टीम द्वारा बनाए गए रनों के रूप में गिना जाएगा, ये फ्री हिट से बनाए गए अन्य सभी रनों के अनुरूप होगा.