मेलबर्न:आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल, जस्टिन लैंगर के इस्तीफे को लेकर मचे बवाल को समझ नहीं पा रहे हैं. उनका कहना है, मुकाबले को खिलाड़ी हारते और जीतते हैं, कोच नहीं. चैपल ने साथ ही कोच के पद को मैनजर से बदलने की वकालत की.
चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर अपने कॉलम में लिखा, जस्टिन लैंगर के हटने के बाद अजीब सी मजाकिया स्थिति पैदा हो गई है. जहां कोई कह रहा है कि वह आस्ट्रेलियाई कोच नहीं है, वह काफी शरारती लड़का है. उन्होंने कहा, क्रिकेट प्रशंसक इस बात पर अधिक ध्यान देते हैं कि कोच कौन है और कौन नहीं. जबकि उन्हें अधिक महत्वपूर्ण चीज पर ध्यान देना चाहिए कि किसे कप्तान नियुक्त किया गया है. पैट कमिंस और उनके साथी विकेट लेते हैं, रन बनाते हैं और कैच पकड़ते हैं. यह वे हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज में जीतेंगे या हारेंगे, कोच नहीं.
यह भी पढ़ें:ईशान बने IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे भारतीय, 10 खिलाड़ियों ने छुआ 10 करोड़ का आंकड़ा
चैपल ने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को हर समय कोचिंग की जरूरत नहीं होती और किसी भी तकनीकी खामी का सर्वश्रेष्ठ हल साथी खिलाड़ी निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा, अगर किसी को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को 24 घंटे, हफ्ते में सातों दिन कोचिंग की जरूरत है जो फिर वह भ्रम में हैं. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की तकनीक खराब नहीं हो जाती.