दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ज्यादा प्रयोग के बजाय अपनी मजबूती पर अडिग रहूंगी: पूजा वस्त्राकर - महिला क्रिकेट

पूजा ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे मेरे लिये इतने अच्छे नहीं रहे थे, तो मैंने नयी गेंद से गेंदबाजी पर काफी कड़ी मेहनत की. मुझे कोचों और सीनियर खिलाड़ियों से काफी सलाह मिली. मैंने घर पर उन पर काम किया. निरंतरता के लिये एक विकेट लगाकर काफी अभ्यास किया और आस्ट्रेलिया में पिछली वनडे श्रृंखला में नतीजे मिले."

I will stick to my strength instead of experimenting too much: Pooja Vastrakar
I will stick to my strength instead of experimenting too much: Pooja Vastrakar

By

Published : Feb 11, 2022, 5:12 PM IST

क्वींसटाउन:भारतीय महिला तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने कहा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के दौरान ज्यादा प्रयोग करने के बजाय अपनी मजबूती पर ही अडिग रहना चाहेंगी.

पूजा (22 वर्ष) ने न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छी शुरूआत की और एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट चटकाये.

पूजा ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे मेरे लिये इतने अच्छे नहीं रहे थे, तो मैंने नयी गेंद से गेंदबाजी पर काफी कड़ी मेहनत की. मुझे कोचों और सीनियर खिलाड़ियों से काफी सलाह मिली. मैंने घर पर उन पर काम किया. निरंतरता के लिये एक विकेट लगाकर काफी अभ्यास किया और आस्ट्रेलिया में पिछली वनडे श्रृंखला में नतीजे मिले."

ये भी पढ़ें-U-19 WC विजेता कप्तान यश को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान

उन्होंने कहा, "प्रत्येक गेंदबाज का सपना आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में गेंदबाजी करने का होता है. तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में मेरा ध्यान प्रक्रियाओं पर था कि स्टंप पर गेंदबाजी करूं और मैं वनडे श्रृंखला में भी इसी का दोहराव करना चाहती हूं. कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं करना चाहती, बस अपनी मजबूती के हिसाब से अपनी लाइन एवं लेंथ में निरंतर गेंदबाजी करना चाहती हूं."

बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, "अंतिम 10 ओवर हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं. इसलिये हमने बेंगलुरू में इस पर काम किया. हमारे बल्लेबाजी कोच हमें इस चरण में 60 से ज्यादा रन बनाने का लक्ष्य दिया करते थे."

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने कहा कि उन्होंने ‘पावर हिटिंग’ पर ध्यान लगाया.

उन्होंने कहा, "मैंने अपनी ‘पावर हिटिंग’ पर ध्यान दिया है कि टीम प्रबंधन मुझसे क्या चाहता है. घरेलू क्रिकेट में भी मैंने बतौर कप्तान, खिलाड़ी के तौर पर सुधार किया है. मुझे भरोसा है और मैं श्रृंखला में अच्छा करने के लिये तैयार हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details