दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तरोताजा होने के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटा: ट्रेंट बोल्ट - New zealand tour to india

बोल्ट तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये अभी भारत में हैं लेकिन वह कोलकाता में सीमित ओवरों के आखिरी मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे ताकि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला से पूर्व तरोताजा हो सकें.

i wanted to feel fresh says trent boult over missing new zealand tour to india
i wanted to feel fresh says trent boult over missing new zealand tour to india

By

Published : Nov 16, 2021, 1:05 PM IST

जयपुर:भारतीय टेस्ट बल्लेबाजों के लिये ये राहत की बात है उन्हें टेस्ट श्रृंखला में ट्रेंट बोल्ट का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह तेज गेंदबाज 12 सप्ताह तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद तरोताजा होने के लिये टी20 श्रृंखला के बाद स्वदेश लौट जाएगा.

बोल्ट तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये अभी भारत में हैं लेकिन वह कोलकाता में सीमित ओवरों के आखिरी मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे ताकि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला से पूर्व तरोताजा हो सकें.

बोल्ट ने 'न्यूजीलैंड क्रिकेट' द्वारा जारी वीडियो में कहा, "विश्व कप बहुत बड़ा मंच है लेकिन भारत के खिलाफ भारत में खेलना संभवत: दूसरे नंबर पर है. मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी निश्चित तौर पर इसके लिये तैयार हैं और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा रहे हैं. विकेटों का अच्छी तरह से अनुमान लगाना यहां महत्वपूर्ण होने जा रहा है.’’

बोल्ट टी20 विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण का हिस्सा भी थे. उन्होंने कहा कि वह न्यूजीलैंड में गर्मियों में होने वाली श्रृंखलाओं पर अपना ध्यान लगाये हुए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे विलियमसन, ध्यान टेस्ट मैचों पर

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड में गर्मियों के सत्र का इंतजार कर रहा है. मैं टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिये उत्सुक हूं. मैं पिछले 12 सप्ताह से बाहर हूं और न्यूजीलैंड में गर्मियों के सत्र से पहले तरोताजा होना चाहता हूं.’’

बोल्ट ने कहा कि टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को पचा पाना आसान नहीं है.

उन्होंने कहा, "इस हार को पचा पाना अब भी मुश्किल है लेकिन जिंदगी इसी तरह से चलती है. हम होटल पहुंचे, अपना सामान तैयार किया, विमान में बैठे, जयपुर पहुंचे और अब फिर होटल में हैं.".

ABOUT THE AUTHOR

...view details