सेंचुरियन:टेस्ट क्रिकेट में शारदुल ठाकुर की शुरुआत अच्छी रही है और भारत का यह तेज गेंदबाजी आलराउंडर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में भी दोहराना चाहता है.
बेहतर बल्लेबाजी कौशल के कारण भारतीय टीम प्रबंधन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट में ठाकुर को इशांत शर्मा और उमेश यादव पर तरजीह दी है.
शार्दुल ने टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए 'बीसीसीआई.टीवी' से कहा, "मैं अपने प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हूं. मैं इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में सफल रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा. दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में योगदान देकर मुझे खुशी होगी."