दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैक्सवेल की तकनीक को देखकर दंग रह जाता हूं: आर श्रीधर - मैक्सवेल की बल्लेबाजी पर बोले आर श्रीधर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की. इस जीत में सबसे शानदार भूमिका ग्लेन मैक्सवेल की रही है जिन्होंने शतकीय पारी खेली. इस पर श्रीधर ने उनकी तारीफ की है. पढ़ें पूरी खबर..... ( Glenn Maxwell, Ramakrishnan Sridhar )

रामकृष्णन श्रीधर
रामकृष्णन श्रीधर

By IANS

Published : Nov 29, 2023, 4:05 PM IST

गुवाहाटी : भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर तीसरे टी20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल की 47 गेंद में खेली गई शतकीय पारी से हैरान हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर पांच विकेट से जीत हासिल की. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मैक्सवेल ने नाबाद 104 रन बनाए जिसमें उनका शतक केवल 47 गेंदों में आया. इस तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली.

आर श्रीधर ने कहा, 'आप मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी से ही इस तरह की पारी की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि ऋतुराज की पारी और जेसन बेहरनडॉर्फ के 4 ओवर में (1/12) अन्य शानदार प्रदर्शन थे लेकिन मैक्सवेल की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. पूर्व फील्डिंग कोच ने कहा, 'उसे यह विश्वास है कि जब वह बल्लेबाजी करने जाता है तो वह हर समय ऐसा ही कुछ करेगा. मैक्सवेल अपने बल्ले की स्विंग के माध्यम से जिस तरह की शक्ति उत्पन्न करते हैं वह काफी आश्चर्यजनक है. हर बार जब मैं उनकी तकनीक को देखता हूं तो मुझे आश्चर्य होता है.

आर श्रीधर ने भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की भी प्रशंसा की, जो 123 रन पर नाबाद रहे. दाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं थी. लेकिन जिस तरह से उन्होंने क्रीज पर जमने के बाद अपना अंदाज बदला वो सराहनीय है.

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details