नई दिल्ली: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को कहा कि ये मौका दिया जाना उनके लिए सम्मान की बात है.
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 13 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी जो कोलंबो में खेल जाएंगे.
चयनकर्ताओं ने गुरूवार को श्रीलंका श्रृंखला के लिए कई नए चेहरों को चुना क्योंकि मुख्य टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिये ब्रिटेन में होगी.