दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देश की अगुआई करना सम्मानजनक: शिखर धवन - team india captain shikhar dhawan

धवन ने ट्वीट किया, "देश की अगुआई का मौका दिये जाने से सम्मान महसूस कर रहा हूं. आप सभी की शुभकामनाओं के लिये शुक्रिया."

humbled by the oppurtunity to captain team india says shikhar dhawan
humbled by the oppurtunity to captain team india says shikhar dhawan

By

Published : Jun 11, 2021, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को कहा कि ये मौका दिया जाना उनके लिए सम्मान की बात है.

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 13 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी जो कोलंबो में खेल जाएंगे.

चयनकर्ताओं ने गुरूवार को श्रीलंका श्रृंखला के लिए कई नए चेहरों को चुना क्योंकि मुख्य टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिये ब्रिटेन में होगी.

धवन ने ट्वीट किया, "देश की अगुआई का मौका दिये जाने से सम्मान महसूस कर रहा हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिये शुक्रिया."

35 साल के इस खिलाड़ी ने 34 टेस्ट, 145 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं. भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान नियुक्त किया गया.

श्रृंखला के लिए पांच खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया जिसमें के गौतम, देवदत्त पडीक्कल, नीतिश राणा, रूतुराज गायकवाड़ और चेतन सकारिया शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details