नई दिल्ली : साल 1957 में इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी. सीरीजी का तीसरा मैच डरबन का किंग्समीड मैदान पर खेला गया था. इस मैच में ह्यूज टायफील्ड ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया था. उन्होंन इंग्लैंड के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उस टेस्ट मैच को आज 66 साल हो गए है लेकिन ह्यूज का बनाया रिकॉर्ड आज भी बरकरार है.
इंग्लैंड के खिलाफ था मैच
साउथ अफ्रीका ने 25 जनवरी से 30 जनवरी 1957 के बीच डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 283 रन बनाए. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 254 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम आखिरी दिन का खेल खत्म होन तक 6 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और मुकाबला ड्रॉ हो गया.