कटक:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 जून को खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की बिक्री के दौरान गुरुवार को बाराबती स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई. क्रिकेट प्रेमियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुछ महिलायें पंक्ति से आगे आ गईं, जिससे टिकटों की बिक्री को लेकर हंगामा मच गया. उसके बाद पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा. फिलहाल, इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.