विराट ने जोकोविच के साथ संबधों पर की खुलकर बात, जानिए कैसे हुई दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत - नोवाक जोकोविच
Virat Kohli और Novak Djokovic एक दूसरे से अभी तक नहीं मिले हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वो एक दूसरे से बातचीत करते रहते हैं. ये दोनों ही इस बात का खुलास कर चुके है अब कोहली एक वीडियो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है.
नई दिल्ली:भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली ने सर्बियाई के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने इस बारे में तब बात की जब भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में 14 जनवरी को होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले शनिवार की शाम को अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रही थी. इस बातचीत का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया है.
आपको बता दें कि जोकोविच ने हाल ही में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से सिर्फ ऑनलाइन बात की है वो कभी भी आपस में मिले नहीं हैं. इसके बाद अब विराट ने भी उनके बारे में बात की है. विराट की इसी बातचीत का वीडियो बीसीसीआई की ओर से शेयर किया गया है.
इस वीडियो में विराट कह रहे हैं कि,' जब मैंने अपना इंस्टाग्राम चेक किया और उस पर नोवाक जोकोविच की प्रोफ़ाइल देखी और उन्हें मैसेज करने की सोची. जब मैं उनको मैसेज करने वाला था तब मैसेज बॉक्स में उनका मैसेज पहले से ही मौजूद था. मुझे लगा कि वो फेक अकाउंट हो सकता है. इसके बाद मैंने उनका अकाउंट चेक किया कि ये उनका ही है या किसी और ने फेक बना रखा है. इसके बाद हमने एक-दूसरे से बात करना और एक-दूसरे के प्रदर्शन पर बधाई देना शुरू कर दिया'.
विराट ने आगे बात करेत हुए कहा कि, 'जब मेरी 50 सेंचुरी लगी थी तो उन्होंने एक स्टोरी लगाई और मुझे बहुत अच्छा मैसेज दिया. उनसे कनेक्ट होकर काफी अच्छा लगा. जब भी वो इंडिया आएंगे तब मैं उनसे जरूर मिलूंगा और हो सका तो उनके साथ कॉफी भी पीना चाहूंगा. जैसे हम रैकिट चलाएंगे उससे अच्छा वो बल्ला चला सकते हैं. मैंने टेनिस मैच देखे हैं वो कापी तेज होता है तो शायद मैं रैकिट से टच भी ना कर पाऊं. मैं उनके साथ खेलता चाहूंगा'.