हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा कितने उपयुक्त हैं? पूर्व खिलाड़ियों ने पूछे सवाल - team india
भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने चोटिल हार्दिक पांड्या के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को भारत विश्व कप टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाए, जो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
हैदराबाद: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और उप-कप्तान हार्दिक पंड्या पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 मैच में घायल हो गए और बाद में पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. भारत और कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है.
सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा सहित भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने आश्चर्य जताया कि क्या प्रसिद्ध सही रिप्लेसमेंट थे.
चोपड़ा ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में कहा 'हार्दिक पांड्या विश्व कप से बाहर हो गए. छठे गेंदबाजी विकल्प की संभावनाओं को बड़ा झटका. भारत ने उनकी जगह लेने के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को चुना. यह बहुत कुछ कहता है कि हार्दिक के कौशल वाले कितने खिलाड़ी भारत में उपलब्ध हैं. उत्तर है 0 (शून्य)'.
भारत और कर्नाटक के पूर्व तेज गेंदबाज डोड्डा गणेश ने कहा कि वह प्रसिद्ध के लिए खुश हैं, लेकिन उन्होंने पूछा कि क्या कर्नाटक का तेज गेंदबाज बड़ौदा के हरफनमौला खिलाड़ी के लिए उपयुक्त विकल्प है.
गणेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'प्रसिद्ध कृष्णा के लिए खुश हूं. लेकिन वह पांड्या के समान रिप्लेसमेंट नहीं हैं. क्या वह हैं?'
भारत के पूर्व बल्लेबाज जतिन परांजपे ने भी आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या प्रसिद्ध सही विकल्प थे. परांजपे ने एक एक्स पोस्ट में कहा, 'यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम है. नॉक आउट मैच में 5 गेंदबाजों के साथ खेलने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. और इसका मतलब प्लान बी में सोच में बदलाव है!'.
दिवंगत वासु परांजपे के बेटे परांजपे ने पूछा, 'रिप्लेसमेंट के विकल्प से आश्चर्यचकित हूं. यह एक मजबूरन हो सकता है जहां अक्षर अभी भी फिट/मैच के लिए तैयार नहीं हो सकता है, लेकिन ये ऐसे जुआ हैं जो किसी को भी लेने होंगे. जब तक कोई तेज गेंदबाज चोटिल नहीं होगा, प्रसिद्ध प्लेइंग-11 में कैसे खेलेंगे?'
बता दें कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे और मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में हार्दिक ने 16.3 ओवर गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए. पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 11 रन बनाए.