नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है. भारत के लिए टेस्ट और वनडे में रोहित शर्मा ने कप्तानी की तो वहीं, टी20 में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभालते हुए नजर आए. इस साल भारत ने आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 में लगातार 10 जीत दर्ज कीं थीं. भारत के द्वार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार लगातार 10 जीत दर्ज की गईं हैं.
साल 2023 में भारत ने तीन फॉर्मेट मिलाकर कुल 66 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को 45 मैचों में जीत मिली है और 17 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. तो आज हम साल 2023 का अंत होने से पहले आपको बताने वाले हैं कि इस साल भारत ने कितने मैच खेले और कितने मैचों में जीत हासिल की है.
भारत ने किस फॉर्मेट में जीत कितने मैच