नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शिखर धवन मंगलवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में वनडे श्रृंखला के निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 7 विकेट से जीत में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की, जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ अब तक के सबसे कम स्कोर पर समेटने में कामयाब रही. इस दौरान स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव हैट्रिक लेने से चूक गए.
इस दौरान भारत की ओर से मैन ऑफ द मैच बने स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए बड़ा मौका था और वह एक दिवसीय मैचों में अपनी तीसरी हैट्रिक ले सकते थे. उन्होंने 26वें ओवर में अपनी लगातार तीसरी व चौथी गेंदों पर ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्टजे को आउट करने के बाद अगली गेंद पर लुंगी नगिदी को आउट करने में असफल रहे. 26वें ओवर में कुलदीप ने ब्योर्न फोर्टुइन (1) और एनरिक नॉर्टजे (0) को लगातार गेंदों पर अपना शिकार बनाने के बाद पांचवीं गेंद चाइनामैन लेग स्पिन डालना चाहते थे, लेकिन सटीक जगह न पड़ने से अचानक बल्ले का इंसाइड एज लग गया और गेंद स्क्वायर लेग की ओर चली गयी. इस तरह से कुलदीप यादव एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी तीसरी हैट्रिक लेने से चूक गए.
इस दौरान इस पूरे वाकये पर मैन ऑफ द सीरीज रहे मोहम्मद सिराज में कुलदीप यादव से बातचीत की. कुलदीप यादव ने हैट्रिक मिस करने का कारण बताया और कहा कि वह अपनी चाइनामैन लेग स्पिन डालना चाहते थे, लेकिन गेंद सही जगह पर नहीं पड़ी अन्यथा उन्हें एक और हैट्रिक मिल जाती. वह गेंद सही जगह न पड़ने से चूक गए.