भारत के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया. इस तरह पाकिस्तान के 2 मैचों में 3 अंक हो गए और वह एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. भारत को सुपर-4 में पहुंचने के लिए अपने अगले मैच में नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी.
India vs Pakistan : बारिश के कारण मैच हुआ रद्द, एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में पहुंचा पाकिस्तान
Published : Sep 2, 2023, 1:59 PM IST
|Updated : Sep 2, 2023, 10:23 PM IST
22:04 September 02
IND vs PAK Live Updates : पाकिस्तान एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पहुंचा
21:52 September 02
IND vs PAK Live Updates : भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश से धुला
भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. भारत की पारी समाप्त होने के बाद से शुरू हुई बारिश रुकी ही नहीं. जिसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाथ मिला लिए.
20:37 September 02
IND vs PAK Live Updates : बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी शुरू होने में हो रही देरी
पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम को बारिश के कारण कवर्स से ढका गया है. पाकिस्तान की पारी शुरू होने में इसलिए देरी हो रही है. अब रात 9:00 बजे मैदान का मुआयना कर मैच को लेकर अपना फैसला लेंगे.
19:50 September 02
IND vs PAK Live Updates : पल्लेकेले में बारिश हुई शुरू
भारत की पारी के समाप्त होने के बाद ही मैदान पर बारिश शुरू हो गई है. मैदान को कवर्स से ढ़क दिया गया है.
19:44 September 02
IND vs PAK Live Updates : 48.5 ओवर में 266 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 48.5 में 266 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. बारिश से बाधित भारत की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 66 रन के स्कोर तक अपने 4 महत्वपूर्व विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (10), विराट कोहली (4) और श्रेयर अय्यर (14) रन बनाकर आउट हुए. एक समय भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई थी लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या (87) और ईशान किशन (82) ने 5वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 138 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को संभाला. 239 रन के स्कोर पर पांड्या का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम 266 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से स्टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं हारिस रऊफ और नसीम शाह ने भी 3-3 विकेट अपने नाम किए.
19:41 September 02
IND vs PAK Live Updates : 49वें ओवर में भारत के दो विकेट गिरे, भारत की पारी सिमटी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाद नसीम शाह ने 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव (4) को विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया. फिर 5वीं गेंद पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह को 16 रन के निजी स्कोर पर आगा सलमान के हाथों कैच आउट कराकर भारत की पारी को 266 रन के स्कोर पर समेट दिया.
19:21 September 02
IND vs PAK Live Updates : 45वें ओवर में भारत का 8वां विकेट गिरा
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 45वें ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को 3 रन के निजी स्कोर पर शादाब खान के हाथों कैच आउट कराया. 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर (246/8)
19:14 September 02
IND vs PAK Live Updates : 44वें ओवर में भारत को लगे दो झटके
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 44वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या को 87 रन के निजी स्कोर पर आगा सलमान के हाथों कैच आउट कराया. हार्दिक ने 90 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली. शाहीन ने आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा (14) को भी विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया. 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर (242/7)
18:58 September 02
IND vs PAK Live Updates : 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर (221/4)
भारत की टीम का लक्ष्य अब स्कोर को 300+ बनाने का है. हार्दिक पांड्या ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 40 ओवर की समाप्ति पर हार्दिक पांड्या (80) और रविंद्र जडेजा (3) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
18:47 September 02
IND vs PAK Live Updates : 38वें ओवर में भारत को लगा 5वां झटका
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन को 82 रन के निजी स्कोर पर बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराया. ईशान ने 81 गेंद में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली.
18:44 September 02
IND vs PAK Live Updates : 37वें ओवर में भारत का स्कोर हुआ 200 के पार
भारत का स्कोर 37 ओवर में 200 के पार पहुंच गया है. ईशान किशन (81) और हार्दिक पांड्या (65) मैदान पर मौजूद हैं. दोनों की नजर अब भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने पर होगी. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर (203/4)
18:29 September 02
IND vs PAK Live Updates : हार्दिक पांड्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत के उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने 62 गेंद का सामना करते हुए अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में पांड्या ने 3 चौके जड़े.
18:26 September 02
IND vs PAK Live Updates : ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच हुई शतकीय साझेदारी
ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच 112 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी हुई. दोनों ने शुरुआत में सूझ-बूझ के साथ संभलकर बल्लेबाजी कर ओर खराब गेंदों को बाउंड्री के पार भेजकर स्कोरबोर्ड को चलाए रखा. ईशान किशन (66) और हार्दिक पांड्या (46) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
18:11 September 02
IND vs PAK Live Updates : 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर (149/4)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 4 विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत की पारी संभल गई है. 30 ओवर की समाप्ति पर ईशान किशन (56) और हार्दिक पांड्या (38) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
18:06 September 02
IND vs PAK Live Updates : ईशान किशन ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत के बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंद में शानदार अर्धशतक बनाया है. किशन ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. यह वनडे में उनका 7वां अर्धशतक है.
17:44 September 02
IND vs PAK Live Updates : ईशान-हार्दिक के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच 53 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. दोनों ने भारत की डूबती हुई नैय्या को संभाल लिया है. ईशान किशन (41) और हार्दिक पांड्या (22) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
17:32 September 02
IND vs PAK Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (102/4)
भारत के जल्दी 4 विकेट गंवाने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने भारी की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल लिया है. भारत का स्कोर अब 100 रन के पार हो गया है. 20 ओवर की समाप्ति पर ईशान किशन (32) और शुभमन गिल (16) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के ऊपर भारत के स्कोर को 250 रन के पार पहुंचाने की जिम्मेदारी है.
17:07 September 02
IND vs PAK Live Updates : 15वें ओवर में भारत को लगा चौथा झटका
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को शानदार इनस्विंगर पर 10 रन के निजी स्कोर पर किया बोल्ड. शुभमन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 10 रन बनाए. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर (72/4)
16:55 September 02
IND vs PAK Live Updates : खेल एक बार फिर से हुआ शुरू
बारिश के कारण दूसरी बार मैच को रोकना पड़ा था. लेकिन अब एक बार फिर से खेल शुरू हो गया है. अच्छी बात यह है कि अब घने काले बादल मैदान के ऊपर से छंट गए हैं और खिली हुई धूप निकल गई है.
16:44 September 02
IND vs PAK Live Updates : बारिश रुकने के बाद मैदान से हटाए गए कवर्स
खेलप्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. पल्लेकेले में बारिश रुक गई है, एक बार फिर से मैदान से कवर्स हटा लिए गए हैं. जल्द ही दोबारा से खेल शुरु होगा.
16:36 September 02
IND vs PAK Live Updates : एक बार फिर से बारिश हुई शुरू, खेल रुका
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में बारिश एक बार फिर से बाधा बनी है. बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा है. मैदान को कवर्स से ढ़क दिया गया है. 11.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर (51/3)
16:25 September 02
IND vs PAK Live Updates : 10वें ओवर में भारत को लगा तीसरा झटका
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर श्रेयस अय्यर को 14 रन के निजी स्कोर पर फखर जमान के हाथों कैच आउट कराया. भारत ने 10 ओवर की समाप्ति तक अपने 3 महत्वपूर्व विकेट गंवा दिए हैं. शुभमन गिल (6) और ईशान किशन (0) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (48/3)
16:06 September 02
IND vs PAK Live Updates : 7वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली को 4 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर (30/2)
15:58 September 02
IND vs PAK Live Updates : 5वें ओवर में भारत को लगा पहला झटका
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 11 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (16/1)
15:55 September 02
IND vs PAK Live Updates : बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा हुआ शुरू
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. बारिश रुकने के बाद खेल दोबारा से शुरू हो गया है.
15:22 September 02
IND vs PAK Live Updates : मैदान पर बारिश हुई शुरू, खेल रुका
भारत की पारी के अभी 4.2 ओवर ही पूरे हुए की बारिश आ गई है. मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है. 4.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर (15/0)
14:59 September 02
IND vs PAK Live Updates : भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (6/0)
14:50 September 02
IND vs PAK Live Updates : पाकिस्तान ने नहीं बदली अपनी टीम, पहले मैच की एकादश बरकरार
पाकिस्तान ने मैच के एक दिन पहले ही टीम की घोषणा की थी. आज भी वही एकादश मैदान में लेकर उतरी है.
14:35 September 02
IND vs PAK Live Updates : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
14:24 September 02
IND vs PAK Live Updates : मैदान से हटाये गये कवर, टॉस थोड़ी देर में
श्रीलंका के कैंडी में हलकी बूंदा-बांदी के बाद मैदान से कवर हटा लिये गये हैं. पाकिस्तानी टीम अपने कोच के साथ मैदान पर बातचीत करती नजर आयी. थोड़ी देर में टॉस होने की संभावना है.
13:57 September 02
भारतीय टीम ने भी स्टेडियम पहुंचकर हल्का अभ्यास किया
पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने मैच के पहले अभ्यास किया है, ताकि खुद को फ्रेश रख सकें.
13:35 September 02
India vs Pakistan Asia Cup 2023 LIVE
पल्लेकेले :भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. भारत की पारी समाप्त होने के बाद से शुरू हुई बारिश रुकी ही नहीं. जिसके बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया. हालांकि इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत के मजबूत कहे जाने वाले शीर्षक्रम की पोल खोल कर रख दी.पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 48.5 में 266 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. बारिश से बाधित भारत की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 66 रन के स्कोर तक अपने 4 महत्वपूर्व विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (10), विराट कोहली (4) और श्रेयर अय्यर (14) रन बनाकर आउट हुए. एक समय भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई थी लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या (87) और ईशान किशन (82) ने 5वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 138 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को संभाला. 239 रन के स्कोर पर पांड्या का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम 266 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से स्टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं हारिस रऊफ और नसीम शाह ने भी 3-3 विकेट अपने नाम किए.