नरेंद्र मोदी के ड्रेसिंग रूम में जाने पर बोले विरेंद्र सहवाग, 'मैंने कभी किसी पीएम को खिलाड़ियों से...' - नरेंद्र मोदी का ड्रेसिंग रूम का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फाइनल में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में जाना पूरे देश में चर्चा का विषय है. विश्व कप खेलने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ही सिर्फ प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा नहीं किया बल्कि पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने भी इस कदम की सराहना की है. पढ़ें पूरी खबर सहवाग ने क्या कहा........ ( Viredner Sehwag On PM Modi, Modi Viral Video in Dressing Room )
नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रेसिंग रूम में जाना अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है. रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव के बाद विरेंद्र सहवाग ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने मोदी के ड्रेसिंग रूम में जाकर भारतीय टीम को प्रोत्साहित करने की तारीफ की है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में हार के बाद सहवाग ने कहा कि किसी प्रधानमंत्री के लिए ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलना और करारी हार के बाद उनका उत्साह बढ़ाना बहुत विशेष था. उन्होंने कहा कि हार से दुखी खिलाड़ियों को कंधा देने के लिए किसी प्रधानमंत्री को अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालते कभी नहीं देखा. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ड्रेसिंग रूम का दौरा करना और लड़कों का मनोबल बढ़ाना अविश्वसनीय था.
उन्होंने आगे कहा कि यह वह समय था जब भारतीय खिलाड़ियों को एकजुटता और समर्थन की जरूरत थी. ऐसे कठिन समय में, आपको परिवार के सदस्यों की तरह आपको सांत्वना देने के लिए किसी की जरूरत होती है. मेरा मानना है कि यह एक दिल को छू लेने वाला कार्य था जो हमारे खिलाड़ियों को भविष्य में आयोजनों से पहले प्रेरित करने में काफी मदद करेगा. यह हमें अगली बार अंतिम मुश्किल करने पार करने में मदद करेगा.
आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री मैच हारने के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम में गए थे. वीडियों में देखा जा सकता है कि उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का हाथ पकड़ा हुआ है. मोदी उस वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मुस्कुराने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुस्कुराइये भाई देश आप लोगों को देख रहा है. उसके बाद बारी-बारी से वह सभी खिलाड़ियों से मिलते हैं और उनको प्रोत्साहित करते हैं. यहां तक की मोहम्मद शमी को वह गले लगाकर सांत्वना देते हैं.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने कहा कि जब भारतीय टीम फाइनल हार गई, तो सभी को उनके समर्थन में आना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे बहुत कम प्रधानमंत्री या नेता होते हैं जो हार के बाद ड्रेसिंग रूम में जाते हैं. इसलिए, पीएम मोदी का हमारे खिलाड़ियों से मिलना और उनका उत्साह बढ़ाना न केवल क्रिकेट के लिए बल्कि अन्य खेलों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगा.