शिमला: टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (under 19 world cup 2022) में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रचते हुए महामुकाबला जीता है. भारत ने पांचवी बार अंडर-19 वर्ल्डकप का खिताब जीता है.
भारत की जीत के सूत्रधार रहे हिमाचल प्रदेश (Himachal cricketer Raj Baba) के नाहन में जन्में 19 वर्षीय ऑलराउंडर राज बावा. ऑलराउंडर राज बावा ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 31 रन देकर 5 विकेट झटके. इसी के साथ ही वो अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
राज बावा के नाम अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. राज बावा ने बल्ले से भी अहम सहयोग किया. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और दो चौके की मदद से 35 रनों की पारी खेली. मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले राज बावा को 'प्लेयर आफ द मैच' का खिताब दिया गया.